ये है इंडिया की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस फ्लॉप मूवी, 45 करोड़ रुपए में बनी कमाए सिर्फ 60 हजार रुपए

द लेडी किलर एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें बड़े बजट और स्टार कास्ट के बावजूद 45 करोड़ रूपए के बजट में सिर्फ 60 हजार रुपए की कमाई हुई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और बाद में इसे यूट्यूब पर फ्री में रिलीज किया गया।

author-image
Kaushiki
New Update
india-biggest-flop-film
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फिल्म बनाना एक बड़ा ही काम्प्लेक्स प्रोसेस है। डायरेक्टर से लेकर स्टार्स तक, सब खूब मेहनत करते हैं। लेकिन असली जोखिम उठाते हैं प्रोड्यूसर। वे बड़ी रकम लगाकर उम्मीद करते हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।

लोग भी यही सोचते हैं कि बड़ा बजट या पॉपुलर एक्टर हिट की गारंटी हैं, पर ऐसा नहीं होता। दरअसल भारत की कई सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस फ्लॉप फिल्में इसका सबूत हैं।

ये साबित करती हैं कि चाहे जितने पैसे लगाओ या बड़े सितारे ले आओ कभी-कभी फिल्म फ्लॉप हो ही जाती है और निर्माताओं को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। बॉलीवुड में ऐसा ही हुआ है अजय बहल की फिल्म 'द लेडी किलर' के साथ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म The Lady Killer को माना जा रहा है जिसने 45 करोड़ रुपए के बजट के बावजूद 99.99% लॉस उठाया।

बजट इतना, कमाई इतनी

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में 45 करोड़ रुपए लगे जो कोई छोटी रकम नहीं होती। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म ने सिनेमाघरों से केवल 60 हजार रुपए ही कमाए। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी जो 2023 में आई थी।

इसमें अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे दो बड़े और जाने-माने सितारे थे। फिल्म का काम 2022 में शुरू हुआ लेकिन 2023 में कई बार सीन फिर से शूट करने पड़े, जिससे बजट बढ़कर 45 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इतने बड़े नाम और इतने पैसों के बावजूद, जब फिल्म सिनेमाघरों में आई, तो पूरी तरह से फ्लॉप हो गई।

फिल्म की फ्लॉप होने की वजह

फिल्म की असफलता के पीछे कई कारण थे। सबसे इम्पोर्टेन्ट रीजन था कि फिल्म की रिलीज बहुत ही कम प्रोपेगंडा के साथ हुई थी। इसके अलावा, इसे इन्कम्प्लीट कंडीशन में रिलीज किया गया था।

यह भी रिपोर्ट किया गया कि फिल्म के प्रोडूसर फिल्म के लास्ट मोमेंट में नेटफ्लिक्स से डील को बचाने के लिए इसे अधूरा ही रिलीज कर दिए थे।

बता दें कि, फिल्म की ओपनिंग डे पर सिर्फ 293 टिकट्स बेची गईं और इसकी कुल कमाई 60 हजार रुपए (500 टिकट्स) रही। यह फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई, क्योंकि इसे ऐसे समय पर रिलीज किया गया जब फिल्म का क्लाइमेक्स भी अधूरा था।

ये खबर भी पढ़ें...जुलाई के पहले हफ्ते में OTT Platform पर तड़का लगाने आ रही ये वेब सीरीज, होगा अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट

The Lady Killer: इस यूट्यूब चैनल पर देख सकेंगे 'द लेडी किलर', मुफ्त में  देखें अर्जुन-भूमि की रोमांटिक थ्रिलर

OTT पर The Lady Killer का फ्यूचर

नेटफ्लिक्स ने पहले इस फिल्म के लिए डील की थी, लेकिन फिल्म के सिनेमाघरों में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद नेटफ्लिक्स ने अपनी डील रद्द कर दी।

इसके बाद, कोई अन्य OTT प्लेटफॉर्म भी इस फिल्म को खरीदने के लिए तैयार नहीं हुआ। अंत में, फिल्म को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर फ्री में रिलीज किया गया। फिल्म ने यूट्यूब पर 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल किए, लेकिन यह भी फिल्म की फेलियर स्टोरी को ही दिखाता है।

Indias biggest flop movie the lady killer made in Rs 45 crore Sold Only 500  tickets Arjun Kapoor ये है इंडिया की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी, 45 करोड़ में बनी  कमाए 60

क्या मूवी को देखना चाहिए

अगर आप सोते समय इन्सोमनिया से जूझ रहे हैं, तो यह फिल्म आपके लिए बहुत ही सही हो सकती है। हालांकि, फिल्म की पुअर परफॉरमेंस और क्रिटिसिज्म इस बात का संकेत देती है कि यह किसी भी फिल्म लवर के लिए एक अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकती।

फिल्म की यूट्यूब पर रिलीज के बाद भी, यह फिल्म एक मजाक का कारण बनी। यूजर्स ने इसे इन्सोमनिया के ट्रीटमेंट के लिए सजेस्ट किया।

ये खबर भी पढ़ें...Top OTT Releases July 2025: इस जुलाई के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा हंगामा, ये रही लिस्ट

क्या है कहानी

Arjun Kapoor, Bhumi Pednekar, And Harsh Gujral Spotted Promoting Their  Upcoming Film 'Mere Husband Ki Biwi'-Photos - The Indian Television Academy

फिल्म द लेडी किलर की कहानी एक लड़के के बारे में है, जो एक लड़की से मिलता है, जो काफी मिस्टीरियस और डेंजरस होती है। वह लड़का पहले से ही एक और लड़की से प्यार करता है।

अर्जुन कपूर, जो फिल्म में मेन रोल में हैं, उत्तराखंड के एक छोटे शहर में भूमि पेडनेकर से मिलते हैं। दोनों एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं, लेकिन फिर पता चलता है कि भूमि एक राजा के साथ गलत रिश्ते में है।

फिल्म में एक मर्डर भी होता है और यह सवाल उठता है कि वह मर्डर किसने किया। पूरी कहानी में रहस्य और ट्विस्ट होते हैं, जो दर्शकों को लगातार जुड़ा रखते हैं।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

entertainment news | entertainment industry | flop films | stars films flopped | bollywood actor | Bollywood | मनोरंजन न्यूज | मनोरंजन न्यूज हिंदी 

Arjun Kapoor अर्जुन कपूर Bollywood entertainment news bollywood actor stars films flopped Entertainment flop Bhumi Pednekar भूमि पेडनेकर मनोरंजन न्यूज हिंदी flop films मनोरंजन न्यूज entertainment industry