/sootr/media/media_files/2025/02/26/0qj2sd2tLXSXJBU4XM1p.jpg)
भारत में दुनिया की सबसे ज्यादा पॉपुलेशन है, लेकिन तलाक के मामले में कम हैं। आंकड़ों के मुताबिक, हर 100 जोड़ों में से केवल एक जोड़ा तलाक लेता है। सोशल मीडिया पर कई सिलेब्रिटीज के तलाक की खबरें अक्सर डिस्कशन का सब्जेक्ट बनी रहती हैं। इनमें से कुछ नाम हैं अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा, आमिर खान और किरण राव, जिनके तलाक की चर्चाएं सोशल मीडिया पर जमकर हुई।
ग्रे डिवोर्स का चलन
ऐसे में ही, आजकल ग्रे डिवोर्स का चलन चर्चा में है। यह तब होता है जब लोग अपने शादीशुदा जीवन के 15-20 साल के बाद एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय लेते हैं। हाल ही में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का नाम भी ग्रे डिवोर्स लेने वालों की सूची में जुड़ने वाला है।
हालांकि, इस मामले में अभी तक ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं हुई है, लेकिन यह जानकारी लगभग कंफर्म मानी जा रही है। हालांकि ये चलन भारत में अभी नया है, लेकिन पश्चिमी देशों में यह काफी आम हो चुका है। ये आंकड़े देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि कैसे कई लोग शादी के इतने सालों बाद भी अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला ले रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... Govinda Divorce Rumours : क्या टूटेगा 37 साल पुराना गोविंदा-सुनीता का रिश्ता?
क्या है ग्रे डिवोर्स
ग्रे डिवोर्स उस तलाक को कहा जाता है जब कपल्स 40-50 साल की उम्र में, शादी के कई सालों बाद, अलग होने का फैसला लेते हैं। इस तरह के तलाक को "सिल्वर स्प्लिटर्स" या "डायमंड डिवोर्स" भी कहा जाता है। यह उम्र बढ़ने के बाद लिया गया तलाक होता है, जो खासतौर पर जब बच्चों की उम्र हो जाती है और वे समझदार हो जाते हैं। यह तलाक कुछ देशों में सामान्य है, हालांकि भारत में यह थोड़ा नया है।
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक 19 साल की शादी के बाद हुआ था। यह तलाक ग्रे डिवोर्स की कैटेगरी में आता है, क्योंकि दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ बिताने के बाद अलग होने का फैसला लिया।
आमिर खान और किरण राव
आमिर खान और किरण राव का तलाक 15 साल के बाद हुआ। दोनों ने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला लिया, हालांकि वे आज भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और अपने बच्चे की परवरिश में साथ हैं।
ये खबर भी पढ़ें... बेटी से संबंध सुधारने के लिए आमिर खान क्यों ले रहे हैं फैमिली थेरेपी
फरहान अख्तर और अधुना अख्तर
फरहान अख्तर और अधुना अख्तर की शादी 16 साल तक चली, जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। उनका तलाक भी ग्रे डिवोर्स की कैटेगरी में आता है, क्योंकि वे शादी के लंबे समय बाद अलग हुए।
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया की शादी 21 साल तक चली थी, लेकिन फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। दोनों के बीच लंबी शादी के बावजूद, उन्होंने अलग होने का फैसला लिया।
कमल हासन और सारिका
कमल हासन ने 50 साल की उम्र में अपनी पत्नी सारिका से तलाक लिया। दोनों की शादी 20 साल चली और उनके दो बच्चे हैं, श्रुति और अक्षरा।
ये खबर भी पढ़ें... क्रिकेटर बनना चाहते थे Irrfan Khan, किस्मत ऐसी चमकी की बन गए सुपरस्टार
धनुष और सौंदर्या हसन
साउथ सुपरस्टार धनुष और सौंदर्या हसन का तलाक भी ग्रे डिवोर्स के तहत आता है। ये कपल 18 साल शादी के बाद अलग हो गया।
ए.आर. रहमान और सायरा बानू
ए.आर. रहमान और सायरा बानू ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला लिया। यह तलाक इमोशनल स्ट्रेस के कारण हुआ। हालांकि, सायरा बानू ने तलाक के बाद ए.आर. रहमान का समर्थन किया और कहा कि "रिश्ते खत्म हो सकते हैं, लेकिन रिस्पेक्ट और समर्थन जारी रहना चाहिए"।
वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी इस कैटेगरी में शामिल हैं। वे भी अपनी पत्नी आरती अहलावत के साथ तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे। उनका तलाक भी ग्रे डिवोर्स की कैटेगरी में आता है, क्योंकि वे शादी के लंबे समय बाद अलग हुए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक