भारत में बढ़ रहा है ग्रे डिवोर्स का ट्रेंड, क्या गोविंदा-सुनीता भी बनेंगे हिस्सा

भारत में तलाक की संख्या कम है, लेकिन ग्रे डिवोर्स का चलन अब बढ़ता जा रहा है। गोविंदा और सुनीता आहूजा का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ने वाला है, हालांकि इसकी ऑफिशियल कन्फर्मेशन अभी बाकी है।

author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
grey divorse
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में दुनिया की सबसे ज्यादा पॉपुलेशन है, लेकिन तलाक के मामले में कम हैं। आंकड़ों के मुताबिक, हर 100 जोड़ों में से केवल एक जोड़ा तलाक लेता है। सोशल मीडिया पर कई सिलेब्रिटीज के तलाक की खबरें अक्सर डिस्कशन का सब्जेक्ट बनी रहती हैं। इनमें से कुछ नाम हैं अरबाज खान-मलाइका अरोड़ा, आमिर खान और किरण राव, जिनके तलाक की चर्चाएं सोशल मीडिया पर जमकर हुई।

ग्रे डिवोर्स का चलन

ऐसे में ही, आजकल ग्रे डिवोर्स का चलन चर्चा में है। यह तब होता है जब लोग अपने शादीशुदा जीवन के 15-20 साल के बाद एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय लेते हैं। हाल ही में गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का नाम भी ग्रे डिवोर्स लेने वालों की सूची में जुड़ने वाला है।

हालांकि, इस मामले में अभी तक ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं हुई है, लेकिन यह जानकारी लगभग कंफर्म मानी जा रही है। हालांकि ये चलन भारत में अभी नया है, लेकिन पश्चिमी देशों में यह काफी आम हो चुका है। ये आंकड़े देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि कैसे कई लोग शादी के इतने सालों बाद भी अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला ले रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें... Govinda Divorce Rumours : क्या टूटेगा 37 साल पुराना गोविंदा-सुनीता का रिश्ता?

क्या है ग्रे डिवोर्स

ग्रे डिवोर्स उस तलाक को कहा जाता है जब कपल्स 40-50 साल की उम्र में, शादी के कई सालों बाद, अलग होने का फैसला लेते हैं। इस तरह के तलाक को "सिल्वर स्प्लिटर्स" या "डायमंड डिवोर्स" भी कहा जाता है। यह उम्र बढ़ने के बाद लिया गया तलाक होता है, जो खासतौर पर जब बच्चों की उम्र हो जाती है और वे समझदार हो जाते हैं। यह तलाक कुछ देशों में सामान्य है, हालांकि भारत में यह थोड़ा नया है।

Malaika Arora Arbaaz Khan Divorce,'पहली शादी नहीं चली दोबारा करने का क्या  फायदा' मलाइका अरोड़ा के साथ तलाक पर अरबाज खान ने बयां किया अपना दर्द, एक  वजह ने ...

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक 19 साल की शादी के बाद हुआ था। यह तलाक ग्रे डिवोर्स की कैटेगरी में आता है, क्योंकि दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ बिताने के बाद अलग होने का फैसला लिया।

Aamir Khan praises ex-wife Kiran Rao | आमिर खान ने एक्स वाइफ किरण राव की  तारीफ की: बोले- मैं खुशकिस्मत हूं वे लाइफ में आईं, अभी भी एक-दूसरे से बहुत  प्यार करते

आमिर खान और किरण राव

आमिर खान और किरण राव का तलाक 15 साल के बाद हुआ। दोनों ने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला लिया, हालांकि वे आज भी एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और अपने बच्चे की परवरिश में साथ हैं।

ये खबर भी पढ़ें... बेटी से संबंध सुधारने के लिए आमिर खान क्यों ले रहे हैं फैमिली थेरेपी

Farhan Akhtar's Ex Wife Adhuna Bhabani Celebrates Her 54th Birthday, Now  Dating Nicolo Morea - Entertainment News: Amar Ujala - 16 साल बाद फरहान  अख्तर से टूटी थी शादी, अब इस एक्टर

फरहान अख्तर और अधुना अख्तर

फरहान अख्तर और अधुना अख्तर की शादी 16 साल तक चली, जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। उनका तलाक भी ग्रे डिवोर्स की कैटेगरी में आता है, क्योंकि वे शादी के लंबे समय बाद अलग हुए।

लड़के बेवकूफ होते हैं साब‍ित हो चुका है', तलाक पर बोले अर्जुन रामपाल, बताई  शादी करने की सही उम्र - Arjun Rampal opens up about divorce from ex wife  Mehr Jesia talks

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया

अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया की शादी 21 साल तक चली थी, लेकिन फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। दोनों के बीच लंबी शादी के बावजूद, उन्होंने अलग होने का फैसला लिया।

kamal hassan wife sarika lived a troubled life, know some facts | बेहद  दुखों से भरी रही है कमल हासन की पहली पत्नी की लाइफ, कभी बेटियों से भी हो गई  थी

कमल हासन और सारिका

कमल हासन ने 50 साल की उम्र में अपनी पत्नी सारिका से तलाक लिया। दोनों की शादी 20 साल चली और उनके दो बच्चे हैं, श्रुति और अक्षरा।

ये खबर भी पढ़ें... क्रिकेटर बनना चाहते थे Irrfan Khan, किस्मत ऐसी चमकी की बन गए सुपरस्टार

जल्दबाजी में कराई गई थी Dhanush Aishwarya की शादी!

धनुष और सौंदर्या हसन

साउथ सुपरस्टार धनुष और सौंदर्या हसन का तलाक भी ग्रे डिवोर्स के तहत आता है। ये कपल 18 साल शादी के बाद अलग हो गया।

AR rahman divorce - एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद  पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता - AR rahman saira banu to divorce after 29 years

ए.आर. रहमान और सायरा बानू

ए.आर. रहमान और सायरा बानू ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला लिया। यह तलाक इमोशनल स्ट्रेस के कारण हुआ। हालांकि, सायरा बानू ने तलाक के बाद ए.आर. रहमान का समर्थन किया और कहा कि "रिश्ते खत्म हो सकते हैं, लेकिन रिस्पेक्ट और समर्थन जारी रहना चाहिए"।

Virender Sehwag Aarti Ahlawat: तलाक की अफवाह के बीच सहवाग की पत्नी ने दिया  बड़ा हिंट, खुद को कर लिया अलग? | virender sehwag wife aarti Ahlawat makes  her instagram account private

वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी इस कैटेगरी में शामिल हैं। वे भी अपनी पत्नी आरती अहलावत के साथ तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे। उनका तलाक भी ग्रे डिवोर्स की कैटेगरी में आता है, क्योंकि वे शादी के लंबे समय बाद अलग हुए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

आमिर खान मनोरंजन न्यूज grey divorce Social Media गोविंदा की पत्नी  सुनीता आहूजा पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग Bollywood News गोविंदा अरबाज खान