/sootr/media/media_files/2025/03/02/4OHPieJiOnY7NCrPmcnG.jpg)
फिल्म निर्माता विष्णु मांचू की आगामी तेलुगू ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म कन्नप्पा का नया टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि प्रभास ने रुद्र की भूमिका अदा की है। उनके इस किरदार ने दर्शकों का दिल छुआ। फिल्म के लास्ट में प्रभास की झलक दिखाई देती है, जिसमें वो रुद्र के रूप में नजर आते हैं। प्रभास का लुक इतना जबरदस्त है कि सोशल मीडिया पर उनका ये लुक वायरल हो गया है।
ये खबर भी पढ़ें... Blockbuster Movies : बिना स्टारडम के भी ब्लॉकबस्टर बन गई ये 10 फिल्में
फिल्म का बजट
बता दें कि, कन्नप्पा फिल्म का बजट करीब सौ करोड़ रुपए है और इसे तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की रिलीज की तारीख 25 अप्रैल 2025 है, जिससे पहले टीजर और प्रमोशनल मटेरियल से दर्शकों में एक्ससिटेमेंट बढ़ा हुआ है। वहीं आपको ये भी बता दें कि, अक्षय कुमार इस फिल्म के जरिए अपना तेलुगु डेब्यू करने जा रहे हैं, जो उनके करियर का एक अहम कदम होगा। इसके अलावा फिल्म में प्रभास, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंदा, और कई अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
कन्नप्पा की कहानी
फिल्म कन्नप्पा एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जो भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा के जीवन पर आधारित है। यह कहानी उस समय की है जब कन्नप्पा, जो एक नास्तिक था, भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करता है और अंत में अपनी आंखें दान कर देता है। इस कहानी में भगवान शिव और उनके भक्तों के बीच के गहरे संबंध को दिखाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... MP में फिल्म 'छावा' होगी टैक्स फ्री, सीएम डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा
काजल और मोहनलाल की भूमिका
इस फिल्म में काजल अग्रवाल ने पार्वती का किरदार निभाया है, जो भगवान शिव से पूछती हैं कि कन्नप्पा (जो ईश्वर में विश्वास नहीं करता) वो कैसे उनका भक्त बन सकता है। वहीं, मोहनलाल ने फिल्म में किराता का किरदार निभाया है, जो एक आदिवासी नेता है और पाशुपतास्त्र का स्वामी कहलाता है।
ये खबर भी पढ़ें... वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्मी जाल में फंसाने की साजिश, सनोज मिश्रा पर आरोप
फिल्म में काम करने वाले आर्टिस्ट
फिल्म में अक्षय कुमार, प्रभास, काजल अग्रवाल और मोहनलाल के अलावा, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुकुंदन और मधु मोहनलाल भी इम्पोर्टेन्ट सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। इन कलाकारों की जबरदस्त टीम फिल्म को और भी अट्रैक्टिव बना देती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2025/02/03/f0afe297d3aee38766fc93a4e1b5c57a1738566854298355_original-578689.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=320)
/hindi/media/media_files/2025/01/20/BXrIFtAzgAxrbcEczSzV.png)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/03/KANNAPA-TEASER-1-1200x720-272952.jpg)