Kannappa Teaser: अक्षय बने भगवान शिव, प्रभास की झलक ने किया फैंस को हैरान

फिल्म कन्नप्पा का टीजर रिलीज, अक्षय कुमार और प्रभास का लुक हो रहा है वायरल! क्या यह फिल्म भगवान शिव और उनके भक्त कन्नप्पा की अद्भुत कहानी दर्शाएगी....

author-image
Kaushiki
New Update
kannappa teaser
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फिल्म निर्माता विष्णु मांचू की आगामी तेलुगू ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म कन्नप्पा का नया टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि प्रभास ने रुद्र की भूमिका अदा की है। उनके इस किरदार ने दर्शकों का दिल छुआ। फिल्म के लास्ट में प्रभास की झलक दिखाई देती है, जिसमें वो रुद्र के रूप में नजर आते हैं। प्रभास का लुक इतना जबरदस्त है कि सोशल मीडिया पर उनका ये लुक वायरल हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें... Blockbuster Movies : बिना स्टारडम के भी ब्लॉकबस्टर बन गई ये 10 फिल्में

फिल्म का बजट

बता दें कि, कन्नप्पा फिल्म का बजट करीब सौ करोड़ रुपए है और इसे तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की रिलीज की तारीख 25 अप्रैल 2025 है, जिससे पहले टीजर और प्रमोशनल मटेरियल से दर्शकों में एक्ससिटेमेंट बढ़ा हुआ है। वहीं आपको ये भी बता दें कि, अक्षय कुमार इस फिल्म के जरिए अपना तेलुगु डेब्यू करने जा रहे हैं, जो उनके करियर का एक अहम कदम होगा। इसके अलावा फिल्म में प्रभास, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंदा, और कई अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।

Prabhas First Look As Rudra On Kannappa Fans love this look of the actor |  प्रभास का रुद्र अवतार, गले में रुद्राक्ष, माथे पर तिलक लगाए शिव भक्त बने,  Kannappa फिल्म का

कन्नप्पा की कहानी

फिल्म कन्नप्पा एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जो भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा के जीवन पर आधारित है। यह कहानी उस समय की है जब कन्नप्पा, जो एक नास्तिक था, भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करता है और अंत में अपनी आंखें दान कर देता है। इस कहानी में भगवान शिव और उनके भक्तों के बीच के गहरे संबंध को दिखाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... MP में फिल्म 'छावा' होगी टैक्स फ्री, सीएम डॉ. मोहन यादव ने की घोषणा

Kannappa मूवी में भगवान शिव के अवतार में नजर आएँगे Akshay Kumar

काजल और मोहनलाल की भूमिका

इस फिल्म में काजल अग्रवाल ने पार्वती का किरदार निभाया है, जो भगवान शिव से पूछती हैं कि कन्नप्पा (जो ईश्वर में विश्वास नहीं करता) वो कैसे उनका भक्त बन सकता है। वहीं, मोहनलाल ने फिल्म में किराता का किरदार निभाया है, जो एक आदिवासी नेता है और पाशुपतास्त्र का स्वामी कहलाता है।

ये खबर भी पढ़ें... वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्मी जाल में फंसाने की साजिश, सनोज मिश्रा पर आरोप

Kannappa Teaser: Vishnu Manchu's Challenge, Prabhas' Powerful Entry Steals  the Show!

फिल्म में काम करने वाले आर्टिस्ट 

फिल्म में अक्षय कुमार, प्रभास, काजल अग्रवाल और मोहनलाल के अलावा, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुकुंदन और मधु मोहनलाल भी इम्पोर्टेन्ट सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। इन कलाकारों की जबरदस्त टीम फिल्म को और भी अट्रैक्टिव बना देती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मनोरंजन न्यूज Kannappa टीजर रिलीज काजल अग्रवाल अक्षय कुमार अभिनेता मोहनलाल Bollywood News Bollywood Movies अभिनेता प्रभास