/sootr/media/media_files/2025/03/05/jTkRAC5cDtsFbYnE7zmO.jpg)
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस श्रीलीला की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आने वाली है। लेकिन इससे पहले ही दोनों की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें श्रीलीला कार्तिक आर्यन के परिवार के एक निजी समारोह में डांस करती दिख रही हैं। वीडियो में खास बात यह है कि खुद कार्तिक अपने फोन से उनका डांस रिकॉर्ड कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद दोनों के अफेयर की खबरें जोर पकड़ने लगी हैं।
ये खबर भी पढ़ें... Nadaaniyan Trailer: प्यार, धोखा और ट्विस्ट, इब्राहिम और खुशी की शानदार बॉलीवुड शुरुआत
कार्तिक की बहन के फंक्शन में पहुंचीं श्रीलीला
खबरों के मुताबिक, यह फंक्शन कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी की मेडिकल करियर में मिली सफलता के जश्न के रूप में आयोजित किया गया था। इस खास मौके पर कार्तिक के करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद थे। खास बात यह रही कि इस फंक्शन में श्रीलीला भी शरीक हुईं, जिसने अफवाहों को और हवा दे दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो में श्रीलीला पुष्पा 2 के हिट गाने "किस्सिक" पर डांस कर रही हैं और "मस्त कलंदर" गाना पर वे हंसते हुए साइड हो जाती हैं। इस पल को देखकर कार्तिक भी हंसते नजर आते हैं।
सोशल मीडिया पर बढ़ी चर्चाएं
वहीं, इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर कार्तिक और श्रीलीला के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "श्रीलीला कार्तिक के घर तक पहुंच गई हैं, मतलब उनकी मम्मी को लड़की पसंद है!" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "कार्तिक को इतना शरमाते हुए पहली बार देखा है!" कुछ यूजर्स ने तो उन्हें "अशिक अपनी आशिकी के साथ" कहकर छेड़ना भी शुरू कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... इस सुपरस्टार से होती है बॉलीवुड के नए एक्शन किंग Tiger Shroff की तुलना
दीवाली पर रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि, कार्तिक आर्यन और श्रीलीला की जोड़ी अनुराग बसु के गाइडेंस में बनने वाली एक रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाली है। इस फिल्म में कार्तिक एक रॉकस्टार की भूमिका निभाते दिखेंगे, जो अपनी लव स्टोरी को संगीत के जरिए बयां करता है। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसमें कार्तिक का नया लुक फैंस को काफी पसंद आया। बढ़ी हुई दाढ़ी और स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे कार्तिक का यह किरदार दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फिल्म दीवाली 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... इन 10 बॉलीवुड फिल्मों में देखिए भारत का गौरवशाली अतीत
रिश्ते की सच्चाई या सिर्फ अफवाह
बॉलीवुड में अक्सर को-स्टार्स के अफेयर की खबरें उड़ती रहती हैं, खासकर जब वे एक साथ फिल्म कर रहे हों। तो ऐसे में कार्तिक और श्रीलीला की यह दोस्ती भी इसी ट्रेंड का हिस्सा हो सकती है या फिर वाकई दोनों के बीच कुछ खास रिश्ता हो सकता है। फिलहाल, इस बारे में दोनों स्टार्स की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
सारा के साथ कार्तिक का अफेयर
आपको बता दें कि, कार्तिक आर्यन इससे पहले भी अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। अभिनेत्री सारा अली खान के साथ उनके अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में थी। दोनों की मुलाकात फिल्म 'लव आज कल 2' के दौरान हुई थी और इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।
कई बार दोनों को साथ में डिनर डेट और इवेंट्स में देखा गया, जिससे उनके रिश्ते की अफवाहों को और स्ट्रेंथ मिला। हालांकि, फिल्म के रिलीज के कुछ समय बाद ही दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगीं। दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते की कन्फर्मेशन नहीं की, लेकिन सारा अली खान ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में इस रिश्ते पर इशारों-इशारों में बात जरूर की थी। आज भी फैंस उनकी जोड़ी को पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें 'सार्तिक' कहकर बुलाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें... मध्य प्रदेश के ओरछा में भूल- भुलैया 3 की शूटिंग, कार्तिक आर्यन वॉलीबॉल खेलते आए नजर
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक