क्या रितेश-विवेक की Masti 4 बॉक्स ऑफिस पर मचा पाएगी धूम, हिट होने के लिए कितनी करनी होगी कमाई

पिछली फ्लॉप ग्रेट ग्रैंड मस्ती (2016) के बाद अब मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में मस्ती 4 आ रही है। ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। इसकी ठंडी एडवांस बुकिंग के चलते बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ग्रोथ के लिए पब्लिक में क्लिक करना जरूरी होगा।

author-image
Kaushiki
New Update
masti-4-adult-comedy-box-office-analysis
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Masti 4: 2004 में शुरू हुई मस्ती फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म, ग्रेट ग्रैंड मस्ती 2016 में बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। खराब जोक्स, ऑनलाइन लीक और कंट्रोवर्सी इसके बड़े कारण थे। रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी इस सीरीज के पिलर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में मस्ती 4 आ रही है। पर ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पॉन्स ही मिल पाया है। एडवांस बुकिंग के कारण इसे पहले दिन सिर्फ 2-3 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिलने का अनुमान है। फिल्म आज (21 नवंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

पिछली फिल्म थी फ्लॉप, फिर भी बना सीक्वल... क्या एडल्ट-कॉमेडी 'मस्ती 4' करेगी  कमाल? - masti 4 box office riteish deshmukh vivek oberoi adult comedy film  ntcpsm - AajTak

क्यों फ्लॉप हुई ग्रेट ग्रैंड मस्ती

मस्ती की सक्सेस चेन 2016 में आई तीसरी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती के साथ टूट गई। ये फिल्म शुरू से ही दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई थी। इसकी ओपनिंग सिर्फ 3 करोड़ रुपए से भी कम रही थी जो बहुत खराब थी। इसका टोटल कलेक्शन भी लगभग 13 करोड़ रुपए पर ही सिमट गया था, जो एक बड़ी फ्लॉप थी। इस फ्लॉप के कई कारण थे-

  • खराब क्वालिटी: 

    फिल्म में जोक्स का स्तर बहुत गिर गया था, जो पब्लिक को पसंद नहीं आया।

  • लीक का दर्द: 

    यह फिल्म रिलीज से दो हफ्ते पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई थी।

  • कंट्रोवर्सी: 

    जोक्स पर अश्लीलता और ऑब्जेक्टिफिकेशन की शिकायतें भी खूब आईं।

ये खबर भी पढ़ें...

राजस्थान के फेमस किले जहां हॉलीवुड भी कर चुका है अपने फिल्मों की शूटिंग

बॉक्स ऑफिस पर फिर होगी मस्ती, जानिए Masti 4 की रिलीज डेट, स्टार कास्ट समेत  सबकुछ | Asianet News Hindi

क्या मस्ती 4 ट्रेलर में है दम

पिछली फिल्म की फ्लॉप के बाद, अब मस्ती 4 सिनेमाघरों में आ रही है। इस फिल्म का ट्रेलर लगभग दो हफ्ते पहले रिलीज हुआ था। मगर ट्रेलर को मिला-जुला रिस्पॉन्स ही मिला है।

तीन मिनट लंबे इस ट्रेलर में जेनुइन फनी मोमेंट्स की कमी दिखती है। कई सारे सेक्स-जोक्स का लेवल दर्शकों को निराश कर सकता है। ऐसा लगता है कि फिल्म अभी भी पुराने घिसे-पिटे फॉर्मूले पर चल रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

मिस मत कीजिएगा मनोज बाजपेयी-जयदीप की The Family Man 3, एक्टिंग का जलवा देख रह जाएंगे हैरान

मजेदार या अश्लील? 'मस्ती 4' का ट्रेलर देख नेटिजेंस ने दिए ऐसे रिएक्शन; एडल्ट  जोक्स पर कही यह बात - Masti 4 Trailer Reaction Mostly People Do Not Like  Adult Jokes And

नए डायरेक्टर मिलाप जावेरी पर उम्मीद

इस बार की फिल्म (Bollywood Movies) में एक बड़ा बदलाव हुआ है जो उम्मीद जगाता है। पिछली तीन फिल्में इंद्र कुमार ने डायरेक्ट की थीं। इस बार डायरेक्शन की कमान मिलाप मिलन जावेरी को मिली है, जिन्होंने पहली दो फिल्में लिखी थीं।

मिलाप जावेरी मास-ऑडियंस के मूड को बहुत अच्छे से समझते हैं। बतौर डायरेक्टर उन्होंने सत्यमेव जयते और मरजावां जैसी सरप्राइज हिट्स दी हैं। उनका एंटरटेनमेंट का स्टाइल इस फिल्म को शायद बचा ले।

बॉक्स ऑफिस की टेंशन

मस्ती 4 की एडवांस बुकिंग कलेक्शन शुरू हो चुकी है पर शुरुआती रिस्पॉन्स ठंडा है। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को लगभग 2000 स्क्रीन्स पर अच्छी रिलीज मिल रही है। इस हिसाब से इसे पहले दिन 6 से 7 करोड़ की सॉलिड ओपनिंग चाहिए।

मौजूदा माहौल देखकर लग रहा है कि पहले दिन का कलेक्शन 2 से 3 करोड़ की रेंज में ही रहेगा। ऐसे में अगर ये फिल्म पब्लिक में क्लिक कर गई तो वीकेंड में अच्छी ग्रोथ मिल सकती है।

ये खबर भी पढ़ें...

Most Awaited Movies 2026: शाहरुख की किंग से महेश बाबू की वाराणसी तक, न्यू ईयर में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

वॉर फिल्म्स का चेहरा बदलने वाली मूवी है 120 Bahadur, जानें आपको क्यों देखनी चाहिए ये मूवी

Bollywood Movies एडवांस बुकिंग कलेक्शन masti मस्ती रितेश देशमुख
Advertisment