/sootr/media/media_files/2025/05/04/A8a37YVAX791dJPOVinQ.jpg)
पंचायत वेब सीरीज हिंदी दर्शकों के बीच एक पॉपुलर नाम बन चुकी है। अब इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। 5 मई 2025 को इसका टीजर रिलीज किया गया, जिसमें सीजन 4 की कहानी की कुछ ग्लिम्प्सेस दिखाई गई हैं।
इस बार, फुलेरा गांव में सबसे बड़ा चुनाव होने वाला है, जिसमें प्रधान जी और भूषण के बीच मुकाबला होगा। यह सीजन दर्शकों के लिए और भी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इसमें नया रोमांस भी जुड़ा है।
ये खबर भी पढ़ें...पाकिस्तान में बैन हुईं बॉलीवुड की ये फिल्में, जानें इन पर बैन लगाने के कारण
टीजर में क्या दिखाया गया
टीजर में दिखाया गया है कि, इस बार सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी एक अहम हिस्सा होगी। इसके अलावा, इलेक्शन कैंपेन सीन्स, वोटिंग के लिए लगी लंबी लाइनें, विधायक जी का डांस और क्रांति देवी की खुली चुनौती जैसे शानदार मोमेंट्स भी देखने को मिलेंगे।
सीजन 4 की कहानी
पंचायत के इस नए सीजन में फुलेरा गांव में बड़े चुनाव हो रहे हैं। यह चुनाव प्रधान जी और भूषण के बीच होगा, जिसमें सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी सामने आएगी। सीजन 4 में हमें एक बार फिर से प्रधान जी और उनकी टीम को मुसीबतों से लड़ते हुए देखने को मिलेगा।
इस सीजन में क्रांति देवी की खुली चुनौती भी लीडिंग होगी, जो शायद राजनीति में बदलाव का कारण बनेगी। इसके अलावा, इस सीजन में जो मजेदार तड़का दिखाया जाएगा वह है विधायक जी का डांस, जो दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगा।
ये खबर भी पढ़ें...कोई एक्टर नहीं, कोई क्रू नहीं, AI से बनी भारत की पहली फिल्म Love You
TVF के पंचायत सीरीज का इतिहास
बता दें कि, पंचायत सीरीज की शुरुआत अप्रैल 2020 में हुई थी, जब टीवीएफ ने इसे रिलीज किया था। इस वेब सीरीज ने अपने पहले सीजन से ही जबरदस्त सफलता हासिल की।
प्रधान जी, सचिव जी और फुलेरा गांव की कहानी ने दर्शकों का दिल छू लिया। इसके बाद, सीजन 2 और सीजन 3 भी बहुत पॉपुलर हुए। अब, सीजन 4 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और 2 जुलाई 2025 से इसका प्रीमियर होगा।
ये खबर भी पढ़ें...Terrorism Based Bollywood Films: आतंकी हमलों को पर्दे पर बखूबी दर्शाती ये बॉलीवुड फिल्में
पंचायत 4 का कास्ट और टीम
इस सीजन में हमें जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, और पंकज झा जैसे स्टार कास्ट देखने को मिलेंगे।
ये सभी कलाकार शानदार एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस सीजन की कहानी चंदन कुमार ने लिखी है और अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा इस सीजन के डायरेक्टर हैं।
ये खबर भी पढ़ें...एक फिल्म के लिए इतनी बड़ी रकम चार्ज करती हैं Samantha Ruth Prabhu
Panchayat | teaser | film teaser | मनोरंजन न्यूज | Bollywood News | OTT | web series