/sootr/media/post_banners/a2c361e9da1b14869c29b0cbb13a91606b218fccb06736e1a7ecac5ef5c855d5.png)
रिएलिटी शो बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी के एक्स कंटेस्टेंट राहुल वैध्य आज-कल काफी चर्चा में हैं। नवरात्रि की शुरुआत में आए राहुल वैध्य का एक नया गाना “गरबे की रात” गानें में गुजरात में पूजे जाने वाली श्री मोगल मां का जिक्र है। गुजरात में मेंगल मां को लोग काफी मानते हैं। इसलिए कुछ लोग इस बात से खफा हैं।
जान से मारने की धमकी
गाने में मोगल मां का जिक्र उनके भक्तों को अच्छा नहीं लगा। भक्तों ने उनके नए गाने पर आपत्ति जताई और विरोध किया। राहुल को कई मैसेज और कॉल आ रहे हैं। जिसमें लोग उनसे देवी मां का नाम हटाने का बोल रहे हैं। कुछ लोग स गाने को बैन करन को भी कह रहे हैं।
राहुल की सफाई
राहुल का कहना है कि गाने में हमने मां मोगल का जिक्र सम्मान के साथ किया है। हमारा मतलब किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। राहुल ने बताया की कल, 14 अक्टूबर की रात से मैसेज्स और कॉल्स आने बढ़ गए हैं। मैसेज में लोग मुझे जान से मारने, पीटने और मेरे खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने जैसी बातें बोल रहे हैं। हम लोगो की भावनाओं को समझते है और उनसे ये कहना चाहते हैं कि हमें कुछ टाइम दें क्योकि जिन प्लेटफॉर्म पर हमने सॉन्ग रिलीज कर दिया है, उसे ठीक करने में टाइम लगेगा। हम इसे सुधारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।