राजकुमार राव और वामिका गब्बी की स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज डेट को लेकर पिछले समय से काफी कन्फ्यूजन बना हुआ था।
फिल्म को पहले 9 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज किया जाना था। हालांकि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते सिक्योरिटी सिस्टम को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने 8 मई को घोषणा की कि, फिल्म सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर 16 मई को रिलीज होगी।
यह फैसला ऑडियंस और थिएटर मालिकों के बीच मिक्स्ड रिएक्शन लेकर आया। खासकर PVR और INOX जैसे बड़े सिनेमाघरों को यह पसंद नहीं आया। उन्होंने Maddock Films के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कर 60 करोड़ रुपए का जुर्माना भी मांगा।
ये खबर भी पढ़ें...विद्या बालन की फिल्म की शूटिंग रुकवाने को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं विजय शाह
/sootr/media/post_attachments/images/newimg/14052025/bhool(3)-805020.jpg)
कोर्ट का फैसला
खबरों के मुताबिक, मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने फिल्म को OTT पर रिलीज करने से रोक लगा दी और आदेश दिया कि यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो।
वहीं, अब खबर आ रही है कि, ‘भूल चूक माफ’ को 23 मई 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, मैडॉक फिल्म्स 15 मई को फिर से मार्केटिंग कैंपेन शुरू करने की योजना बना रही है।
ये खबर भी पढ़ें...Mothers Day Special: इस मदर्स डे अपनी मां के साथ जरूर देखें ये 5 इंस्पिरेशनल फिल्में
/sootr/media/post_attachments/images/newimg/14052025/bhoolchukmaaf-843109.jpg)
OTT पर रिलीज
ट्रैडीशनली फिल्मों का OTT पर रिलीज थिएटर रिलीज के 1 से 1.5 महीने बाद होता है। लेकिन कोर्ट के इंस्ट्रक्शंस के कारण ‘भूल चूक माफ’ को केवल दो हफ्ते बाद 6 जून 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
इससे सिनेमाघरों को केवल लिमिटेड टाइम के लिए फिल्म से कमाई का मौका मिलेगा। हालांकि, मैडॉक फिल्म्स या PVR Inox ने अभी तक इस पर ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।
ये खबर भी पढ़ें...इस हॉरर फिल्म से Adah Sharma ने किया था अपना बॉलीवुड डेब्यू
फिल्म की स्टोरी
भूल चूक माफ में राजकुमार राव एक गवर्नमेंट एम्प्लोयी की रोल प्ले कर रहे हैं, जो एक टाइम लूप में फंसा हुआ होता है। फिल्म में कॉमेडी और रोमांस का ग्रेट मिक्स है। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने लिए कितना बड़ा मुकाम बना पाती है।
ये खबर भी पढ़ें...
साउथ कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर बनीं हिना खान, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
कॉमेडी ड्रामा | कॉमेडी फिल्म | मनोरंजन न्यूज | Bollywood News | Wamiqa Gabbi | Actor Rajkumar Rao | new release date of film