/sootr/media/media_files/2025/04/28/naZUxWj1lMTvi8v8MmBe.jpg)
भोजपुरी और हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन के लिए 2025 एक शानदार साल साबित हो रहा है। अपनी पिछली फिल्म 'लापता लेडीज' की सफलता के बाद, अब वे एक और बड़ी बॉलीवुड फिल्म 'मां बहन' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वे माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें... Terrorism Based Bollywood Films: आतंकी हमलों को पर्दे पर बखूबी दर्शाती ये बॉलीवुड फिल्में
मां बहन फिल्म की स्टोरी
'मां बहन' एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन सुरेश त्रिवेणी कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मई 2025 से मुंबई में शुरू होने वाली है।
फिल्म में रवि किशन के साथ-साथ माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और धरना दुर्गा भी अहम किरदार निभाएंगे। यह फिल्म निश्चित रूप से दर्शकों को हंसी और मनोरंजन का जबरदस्त डोज देने वाली है।
रवि किशन का रिएक्शन
रवि किशन ने माधुरी दीक्षित के साथ काम करने को अपना "सौभाग्य" बताया। उन्होंने कहा, "माधुरी जी बहुत बड़ी सुपरस्टार हैं। दशकों से हम उनकी तारीफ करते आए हैं।
श्रीदेवी जी के साथ काम करने का मौका मिला था, लेकिन माधुरी जी के साथ अब जाकर मिल रहा है। ये मेरे लिए एक बड़ा आकर्षण है।"
साथ ही, उन्होंने तृप्ति डिमरी को भारत की नई सेंसेशन बताया और खुशी जाहिर की कि वे इतने शानदार कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... कोई एक्टर नहीं, कोई क्रू नहीं, AI से बनी भारत की पहली फिल्म Love You
रवि किशन का रोल
रवि किशन ने अपने किरदार के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया,"मेरा किरदार बहुत रंगीन, दिलफेक, रोमांटिक और रसदार है। इस तरह के किरदार में पहले मुझे कभी नहीं देखा गया है।
फिल्म पूरी तरह से मनोरंजन से भरपूर होगी और दर्शकों को अलग ही मजा देगी।" यह डेफिनिटेली से फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह बढ़ाएगा, क्योंकि रवि किशन ने अपने किरदार को एक नया और ताजगी से भरा हुआ बताया है।
ये खबर भी पढ़ें...इन 10 बॉलीवुड फिल्मों में देखिए भारत का गौरवशाली अतीत
लापता लेडीज में कर चुके हैं काम
फिल्म 'लापता लेडीज' में शानदार एक्टिंग के लिए रवि किशन को IIFA 2025 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड के बाद, उन्होंने इमोशनल होकर कहा कि वे अब तक 750 फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन ऐसा सम्मान पहले कभी नहीं मिला। इस अवॉर्ड ने उनके करियर को और भी ऊंचाई दी है।
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित | मनोरंजन न्यूज | Bollywood News
ये खबर भी पढ़ें...मध्य प्रदेश में हुई थी मशहूर एक्टर मनोज कुमार की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शूटिंग