/sootr/media/media_files/2025/07/19/saiyaara-box-office-2025-07-19-16-03-25.jpg)
जब कोई नई फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देती है, तो उसकी कमाई का अंदाजा पहले ही लगने लगता है। खासकर तब, जब फिल्म के साथ-साथ उसकी स्टार कास्ट भी बिलकुल नई हो। लेकिन असली स्टार तो वही है, जो पहली ही बॉल पर छक्का लगा दे।
ऐसा ही कुछ धमाकेदार कारनामा कर दिखाया है अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा ने। फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज किया गया था, तभी से इसके चर्चे होने लगे थे। कहने को तो ये एक लव-स्टोरी थी, जो अलग न होने के बावजूद खास नजर आ रही थी।
अब जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, तो आंकड़े देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि प्यार की भाषा सभी को समझ आती है।
सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैयारा (Saiyaara) के लीड एक्टर अहान पांडे इंडस्ट्री में नए-नए हैं। लेकिन उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से इस साल की कुछ बड़ी फिल्मों को पहले दिन की कमाई के मामले में धोबी पछाड़ दे डाली है।
पहले ही दिन सैयारा ने बता दिया है कि प्यार की ताकत कम नहीं होती है। रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर अहान और अनीत की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं, इनके और इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही, उम्मीद जताई जा रही है कि पहले वीकेंड पर ये फिल्म 70-75 करोड़ रुपए तक आसानी से कमा लेगी। शनिवार और रविवार की छुट्टी का इस फिल्म को पूरा फायदा मिल सकता है, जिससे इसकी कमाई में और उछाल आने की संभावना है।
यह कलेक्शन न केवल अहान और अनीत के लिए शानदार है, बल्कि इसने बॉलीवुड में एक नई उम्मीद भी जगाई है कि अच्छी कहानी और फ्रेश चेहरों वाली फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती हैं।
ये खबर भी पढ़ें... जुलाई के पहले हफ्ते में OTT Platform पर तड़का लगाने आ रही ये वेब सीरीज, होगा अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट
बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का जलवा
|
इन बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे
मोहित सूरी के जादू से सजी 'सैयारा' की धमाकेदार शुरुआत ने सभी को खुश कर दिया है। आइए देखते हैं कि इसने किन बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ा है:
- अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'रेड 2' (Raid 2): पहले दिन ₹19.25 करोड़ का कलेक्शन।
- सनी देओल (Sunny Deol) की 'जाट' (Jaat): पहले दिन सिर्फ ₹9.62 करोड़ कमाए।
- आमिर खान (Aamir Khan) की 'सितारे जमीन पर' (Sitare Zameen Par): पहले दिन ₹10.7 करोड़ की कमाई।
- अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की 'स्काई फोर्स' (Sky Force): ओपनिंग डे पर ₹12.25 करोड़ का कारोबार।
- अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' (Kesari Chapter 2): पहले दिन महज ₹7.75 करोड़ की कमाई।
- राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की 'मालिक' (Malik): फर्स्ट डे ₹3.75 करोड़ का कलेक्शन।
- इन आंकड़ों से साफ है कि अहान की सैयारा ने बड़े नामों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाई है। यह दर्शाता है कि दर्शक अब केवल बड़े सितारों पर नहीं, बल्कि अच्छी कहानी और फ्रेश कंटेंट पर भी दांव लगा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...Top OTT Releases July 2025: इस जुलाई के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा हंगामा, ये रही लिस्ट
साल की चौथी बड़ी ओपनर बनी सैयारा
सैयारा (Saiyaara) के साथ 18 जुलाई को और भी कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। लेकिन अहान पांडे के प्यार के आगे बाकी किसी फिल्म का जोर नहीं चल पाया है।
यह फिल्म न केवल मोहित सूरी के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी है, जिसने 'आशिकी 2' (Aashiqui 2) और 'एक विलेन' जैसी हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, बल्कि अहान और अनीत को एक ड्रीम लॉन्च पैड भी दिया है।
इसने 'जाट', 'सितारे जमीन पर', 'स्काई फोर्स' और 'रेड 2' के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए 2025 की टॉप 10 सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में चौथा स्थान हासिल किया है।
इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी ज्यादा चर्चा में थी, जिसने इसके शुरुआती प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई। फिल्म समीक्षकों का दावा है कि सैयारा साल की हिट फिल्म हो सकती है, जो नए टैलेंट के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧
Aneet Padda | Ahaan Pandey | मनोरंजन न्यूज हिंदी | मनोरंजन न्यूज | Bollywood News | Bollywood | Movie Box Office Collection