2024 की इन अपकमिंग मूवीज में कैमियो करते नजर आएंगे सलमान खान

सलमान खान की 6 फिल्में लगातार रिलीज होंगी। ये फिल्में एक-एक करके साल 2027 तक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। जानें इनके नाम और कब-कब रिलीज होंगी ये फिल्में...

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
सलमान खान की अपकमिंग फिल्में
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Salman Khan Upcoming Movie : सलमान खान ( Salman Khan ) की फिल्मों का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। अब उनकी 6 फिल्में लगातार रिलीज होंगी। पिछले साल टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, लेकिन इस साल फैंस को उनकी फिल्म का इंतजार करना पड़ रहा है।

ईद के मौके पर सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर अनाउंस की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि ये फिल्म अगले साल 2025 में ईद पर रिलीज होगी। अब सलमान की बाकी फिल्मों की रिलीज डेट का भी पता चल गया है। तो आइए जानते हैं सलमान की ये फिल्में कब-कब रिलीज होंगी...

ये खबर भी पढ़िए...सलमान खान ने बोन मैरो डोनेट कर के बचाई बच्ची की जान

ये हैं सलमान की अपकमिंग फिल्मों के नाम

सलमान खान की आने वाली फिल्मों की सूची में सिकंदर, किक 2, द बुल, टाइगर वर्सेस पठान, बेबी जॉन और सफर शामिल हैं। इनमें से सिकंदर अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। जानें कब-कब रिलीज होंगी बाकी फिल्में...

ये खबर भी पढ़िए...Bigg Boss OTT 3 से सलमान खान की छुट्टी, अब ये शो हो जाएगा झक्कास...

सिकंदर ( Sikandar )

सिकंदर

सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस कर रहे हैं। इसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर (विलेन के रूप में) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म अगले साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होने की उम्मीद है। 'सिकंदर' में सलमान खान की एक्शन और ड्रामा से भरपूर रोल देखने को मिलेगी।

किक 2 ( Kick 2 )

Kick 2

सलमान खान की आने वाली फिल्म 'किक 2' की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और यह फिल्म 2026 तक रिलीज होने की उम्मीद है।

टाइगर वर्सेस पठान ( Tiger vs Pathan )

Tiger vs Pathan

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान 2' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है, इसके बाद 'टाइगर वर्सेस पठान' की शूटिंग शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'टाइगर वर्सेस पठान' 2027 तक रिलीज हो सकती है। यह फिल्म सलमान खान और शाहरुख खान के बीच एक एक्शन पैक्ड मुकाबले को दर्शाने वाली है।

ये खबर भी पढ़िए...सलमान खान से लेकर अंकिता लोखंडे तक कई सितारे इंदौर से निकलकर बने सुपरस्टार

द बुल ( The Bull )

The Bull

सलमान खान की आगामी फिल्म 'द बुल' की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होने की संभावना है। पहले इस फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होने की खबर थी, लेकिन स्क्रिप्ट में बदलाव के कारण इसे फिर से शेड्यूल किया गया है। करण जौहर द्वारा निर्मित यह फिल्म सलमान खान की एक और बड़ी रिलीज होगी।

बेबी जॉन ( Baby John )

Baby John Postponed Know Latest Update On Varun Dhawan Atlee Action  Thriller Film And New Release Date - Amar Ujala Hindi News Live - Baby John:वरुण  धवन की एक्शन थ्रिलर 'बेबी जॉन'

वरुण धवन की आगामी फिल्म 'बेबी जॉन' में सलमान खान और रजनीकांत का खास कैमियो होगा। वरुण धवन इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। 'बेबी जॉन' में सलमान खान और रजनीकांत के कैमियो से फिल्म को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने की उम्मीद है।

सफर ( Safar )

सफर

सलमान खान का कैमियो होने वाली सनी देओल की फिल्म 'सफर' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म सनी देओल की 'गदर 2' के बाद की नई फिल्म है और यह साल 2024 के अंत तक सिनेमाघरों में आ सकती है। 'सफर' में सलमान खान का खास कैमियो देखने को मिलेगा, जो फिल्म को और भी आकर्षक बनाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Salman Khan upcoming movie एक्टर सलमान खान Actor Salman Khan Bollywood Actor Salman Khan सलमान खान सलमान खान की अपकमिंग मूवी Salman Khan बॉलीवुड स्टार सलमान खान