/sootr/media/media_files/2025/05/19/t6SXIuKkuZXdm36eNeIb.jpg)
सलमान खान की पिछली फिल्म सिकंदर भले ही बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ क्लब में पहुंची, लेकिन क्रिटिक्स के रिव्यूज के कारण इसे बिजनेस सक्सेस नहीं मिली।
इसके बाद सलमान ने कई फिल्मों के प्रोपोजल्स पर ओपिनियन किया और अब उन्होंने एक वार ड्रामा फिल्म को हरी झंडी दे दी है। इस फिल्म की कहानी भारत-चीन सीमा पर हुए गलवान घाटी 2020 के संघर्ष पर आधारित होगी।
ये खबर भी पढ़ें... विद्या बालन की फिल्म की शूटिंग रुकवाने को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं विजय शाह
फिल्म की थीम
सलमान की यह नई फिल्म भारतीय सेना और उनके स्ट्रगल को रिफ्लेक्ट करेगी। गलवान घाटी की घटना ने पूरे देश में गहरी छाप छोड़ी है और इस विषय पर बनी फिल्म दर्शकों के बीच वाइड इंटरेस्ट पैदा कर सकती है।
फिल्म के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया होंगे, जो अपनी थ्रिलर और एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अपूर्व लाखिया और सलमान खान के इस कॉम्बिनेशन से फिल्म की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
ये खबर भी पढ़ें... Operation Sindoor: पाक कलाकारों के खिलाफ AICWA का बड़ा कदम, फिल्म इंडस्ट्री से बैन की अपील
शूटिंग कब शुरू होगी
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान जुलाई 2025 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। शूटिंग की तैयारियां पहले से ही चल रही हैं। सलमान ने अपूर्व लाखिया की स्क्रिप्ट को मंजूरी दे दी है और प्रोडक्शन टीम भी अपने काम में व्यस्त है।
फिल्म की एक्सपेक्टेशन
प्रेजेंट में इंडियन स्पेक्टेटर वॉर और पैट्रिऑटिस्म पर बेस्ड फिल्मों को बहुत पसंद कर रहे हैं। इसलिए इस फिल्म से सलमान खान के फैंस को काफी उम्मीदें हैं। साथ ही, यह फिल्म सलमान की छवि को एक्शन और पैट्रियोटिक हीरो के रूप में मजबूत करेगी।
ये खबर भी पढ़ें...
इस हॉरर फिल्म से Adah Sharma ने किया था अपना बॉलीवुड डेब्यू
आमिर खान की सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज, सोशल मैसेज और ह्यूमर से भरपूर है फिल्म की स्टोरी
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान | सलमान खान की फिल्म | Actor Salman Khan | मनोरंजन न्यूज | Bollywood News