/sootr/media/media_files/2025/07/20/shah-rukh-khan-2025-07-20-15-37-13.jpg)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में चल रही थी।
एक्शन सीक्वेंस के टाइम एक अफवाह फैल गई कि शाहरुख खान घायल हो गए हैं। हालांकि, इस खबर को बाद में पूरी तरह से खारिज कर दिया गया और यह सामने आया कि शाहरुख खान पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
क्या हुआ था सेट पर
हाल ही में, शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के घायल होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। खबर थी कि फिल्म किंग के सेट पर एक्शन शॉट्स में शाहरुख खान को चोट लगी है, जिससे शूटिंग रोक दी गई थी।
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के करीबी सूत्र ने बताया कि उनको पहले भी कुछ छोटे-मोटे चोटें लगी हैं, लेकिन यह कोई गंभीर मामला नहीं था। सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख आमतौर पर अपनी चोटों के इलाज के लिए अमेरिका जाते हैं और जुलाई के दूसरे सप्ताह में वह इलाज के लिए अमेरिका गए थे।
सूत्र ने बताया कि वह अगस्त के अंत तक वापस लौट सकते हैं और तब फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू की जाएगी। शाहरुख के हेल्थ की सिचुएशन को लेकर सोशल मीडिया में फैलायी गई गलत नोटिफिकेशन्स को लेकर अब फैंस ने राहत की सांस ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर शाहरुख के हेल्थ की सिचुएशन पर पॉजिटिव मैसेज के साथ उनका सपोर्ट भी किया है।
ये खबर भी पढ़ें...क्या नितेश तिवारी की Ramayana है फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म, बजट सुन उड़ जाएंगे होश
चोट लगने की रूमर्स कैसे शुरू हुईं
शाहरुख खान इन दिनों मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में अपनी फिल्म किंग की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग में एक्शन सीन शूट किए जा रहे थे और उसी समय उन्हें एयरपोर्ट पर जाते हुए देखा गया।
तभी खबरें आने लगीं कि वह अमेरिका जा रहे हैं और इसके साथ ही रूमर्स फैलने लगीं कि किंग की शूटिंग में उन्हें चोट लगी है और इलाज के लिए उन्हें अमेरिका भेजा जा रहा है। यह भी बता दें कि शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म किंग की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।
इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण सुहाना की मां का किरदार निभा सकती हैं।
इसके अलावा, फिल्म में रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और अनिल कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...फिल्म Udaipur Files फिलहाल एमपी में भी नहीं होगी रिलीज, हाईकोर्ट ने लगाई रोक
किंग फिल्म के बारे में
किंग एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान लंबे इंतजार के बाद वापसी कर रहे हैं। इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख एक पावरफुल रोल में नजर आएंगे। इसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी पहली बार बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी। फिल्म में रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और अरशद वारसी जैसे कई लीड आर्टिस्ट भी हैं। इस फिल्म का एक्शन और थ्रिलर प्लाट इसे ऑडियंस के लिए बेहद अट्रैक्टिव बनाता है। शाहरुख की वापसी के साथ-साथ उनके फैंस को भी फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। |
शाहरुख और सुहाना की जोड़ी
सुहाना खान ने द आर्चीज के साथ अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी, जो 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब वह शाहरुख के साथ किंग में स्क्रीन पर साथ दिखेंगी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी को देखने के लिए फैंस एक्सट्रेमेली एक्ससिटेड हैं क्योंकि ये उनके फैमिली पार्टनरशिप की एक नई सिंबल है।
ये खबर भी पढ़ें... कौन है फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में कदम रखने वाली Aneet Padda
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧
bollywood actor shahrukh khan | shahrukh khan news | सुहाना डेब्यू फिल्म | शाहरुख की बेटी सुहाना खान | अमिताभ शाहरुख खान | Bollywood News | मनोरंजन न्यूज हिंदी | मनोरंजन न्यूज
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/h-upload/2025/07/20/1897208-whatsapp-image-2025-07-20-at-110756-442020.webp)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/shah-rukh-khan-suffers-injury-on-sets-of-king-advised-one-month-rest-shoot-pushed-to-september-122671.jpg)
/sootr/media/post_attachments/h-upload/2024/12/23/1827468-befunky2024-11-113-33-35-963322.webp)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/shahrukh_khan_suhana_khan_king-914922.jpg)