फिल्म किंग में फिर दिखेगी शाहरुख और दीपिका की जोड़ी, एक अलग किरदार में नजर आएंगी दीपिका

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' में दीपिका पादुकोण ने एंट्री ली है, जहां वह शाहरुख की बेटी सुहाना खान की मां का रोल निभाएंगी। फिल्म को लेकर नई अपडेट्स सामने आई हैं।

author-image
Kaushiki
New Update
sarukh deepika jodi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'किंग' को लेकर लगातार नई-नई खबरें आ रही हैं। जहां पहले यह खबरें सामने आई थीं कि शाहरुख की बेटी सुहाना खान इस फिल्म के जरिए अपना थिएट्रिकल डेब्यू करेंगी, वहीं अब एक और बड़ी खबर आई है। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी नाम इस फिल्म से जुड़ चुका है। वह इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ मां-बेटी के रिश्ते को लेकर एक महत्वपूर्ण किरदार निभाती नजर आएंगी।

thesootr

ये खबर भी पढे़ं... Career in Entertainment : कैसे बनाएं फिल्म इंडस्ट्री में करियर? जानें यहां

दीपिका पादुकोण का रोल

खबरों के मुताबिक, दीपिका पादुकोण फिल्म 'किंग' में सुहाना खान की मां का रोल निभाएंगी। यह फिल्म शाहरुख और दीपिका के बीच एक्शन और रोमांस का बेहतरीन मिश्रण पेश करेगी। दीपिका के इस किरदार को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि इससे पहले भी शाहरुख और दीपिका की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों में दिखाई दी है, जैसे कि पठान और जवान।

शाहरुख और दीपिका की जोड़ी

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी अब तक 5 फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है, जिनमें पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। अगर दीपिका इस फिल्म में नजर आती हैं, तो यह उनकी शाहरुख के साथ छठी फिल्म होगी।

ये खबर भी पढे़ं...Upcoming Horror Movies: 2025 की 5 धमाकेदार हॉरर फिल्में, जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगी

फिल्म 'किंग' की कहानी

फिल्म 'किंग' की कहानी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बिच्छू' से प्रेरित बताई जा रही है। इसमें शाहरुख और सुहाना खान एक खतरनाक बदला लेने के लिए जुटे हुए होंगे। फिल्म के 2026 के अंत तक रिलीज होने की संभावना है। शाहरुख और दीपिका की जोड़ी दर्शकों को एक नई और रोमांचक फिल्म देखने को देगी। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो सकती है और किंग का उत्सुकता से इंतजार किया जा रहा है।

ये खबर भी पढे़ं... Spider-Man 4 का नया टाइटल और रिलीज डेट का खुलासा, जानिए कब आएगी धमाकेदार फिल्म

शाहरुख-दीपिका आखिरी बार इस फिल्म में नजर आए 

इससे पहले, शाहरुख खान को फिल्म 'डंकी' में देखा गया था, जहां वह तापसी पन्नू और विक्की कौशल के साथ नजर आए थे। वहीं, दीपिका पादुकोण की बात करें तो वह अपनी आखिरी बार फिल्म 'कल्कि' में प्रभास के साथ दिखी थीं, जिसमें अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज अभिनेता भी थे।

ये खबर भी पढे़ं...मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार

upcoming film दीपिका पादुकोण Deepika Padukone अभिनेता शाहरुख खान Shahrukh Khan सुहाना खान शाहरुख की बेटी सुहाना खान Suhana Khan Bollywood News मनोरंजन न्यूज