Sholay Facts: 50 साल पहले शोले में कौन था सबसे महंगा एक्टर, कैसे बनी ये मूवी कल्ट क्लासिक

शोले (1975) बॉलीवुड की सबसे बड़ी क्लासिक फिल्म मानी जाती है। वीरू का किरदार निभाने वाले धर्मेंद्र ने इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस ली थी, और उस वक्त उनका स्टारडम पूरे चरम पर था।

author-image
Kaushiki
New Update
sholay-dharmendra-highest-fees-jay-veeru-gabbar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शोले" (1975) बॉलीवुड की सबसे बड़ी क्लासिक फिल्म मानी जाती है, जिसने इंडस्ट्री में एक नई हिस्ट्री बना दी थी। रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म हिंदी सिनेमा की पहचान बन गई। फिल्म के सभी कैरेक्टर्स जैसे जय, वीरू, ठाकुर और गब्बर आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।

सलीम-जावेद की जबरदस्त कहानी वाली शोले उस वक्त की सबसे महंगी फिल्म थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका बजट 3 करोड़ रुपए था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी, जो इसे एक सुपरहिट फिल्म बना देती है। आज भी शोले एक कल्ट फिल्म के रूप में जानी जाती है।

शोले की 50वीं वर्षगांठ | बॉलीवुड और भाग्य के बीच के रिश्ते पर एक नज़र |  ब्रिटानिका

जय-वीरू, ठाकुर और गब्बर

शोले ने थिएटरों में महीनों तक चलकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। इस फिल्म के किरदार आज भी इतने फेमस हैं कि लोग उन्हें दोहराने की कोशिश करते हैं।

गब्बर सिंह का रोल सबसे आइकॉनिक माना जाता है। इसे अमजद खान ने एक्टिंग से अमर कर दिया। ठाकुर, यानी संजीव कुमार का किरदार भी बहुत अहम और दमदार था।

हम काम बस पैसे के लिए करते है | ठाकुर ..Sholay Best Action Climax | Amitabh  Bachchan" Dharmendra

Sholay Facts मगर जय और वीरू की जोड़ी ने दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार पाया। अमिताभ बच्चन ने जय और धर्मेंद्र ने वीरू का कैरेक्टर अदा करके सिनेमा में एक नया स्टैंडर्ड सेट कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें...

कम बजट पर कहानी है दमदार प्यार और दोस्ती वाली ये फिल्में OTT पर जरूर देखें

शोले' के लिए धर्मेंद्र सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले एक्टर थे, अमिताभ बच्चन को  ₹1 लाख मिले थे जबकि जया बच्चन की फीस सबसे कम थी

धर्मेंद्र की सबसे ज्यादा फीस का किस्सा

क्या आप जानते हैं कि शोले के सभी किरदारों को बराबर प्यार मिला। लेकिन 50 साल पहले आई इस फिल्म में धर्मेंद्र सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर थे।

  • धर्मेंद्र (वीरू) ने शोले के लिए सबसे ज्यादा फीस ली थी, जो करीब 1.5 लाख रुपए थी।

  • 50 साल पहले धर्मेंद्र का स्टारडम रोमांटिक और एक्शन हीरो के तौर पर अपने चरम पर था।

  • ठाकुर का रोल निभाने वाले संजीव कुमार को करीब 1.25 लाख रुपए फीस मिली थी।

  • अमिताभ बच्चन (जय) को इस फिल्म के लिए लगभग 1 लाख रुपए दिए गए थे।

  • कमाई के मामले में अमिताभ बच्चन तब धर्मेंद्र और संजीव कुमार से पीछे रहे थे।

  • गब्बर का किरदार निभाने वाले अमजद खान को अपने पहले बड़े रोल के लिए 50 हजार रुपए मिले थे।

ये खबर भी पढ़ें...

DDLJ लेकर वीर जारा तक इन टॉप 8 फिल्मों ने बनाया शाहरुख को बॉलीवुड का किंग खान

50 Facts You Didn't Know about Sholay 1975 | शोले फिल्म की 50 अनसुनी  कहानियां | Trivia

सेट पर वीरू और बसंती का प्यार

फिल्म शोले (movie Sholay) के सेट से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा आज भी फिल्मी गलियारों में मशहूर है। धर्मेंद्र देओल अपनी को-स्टार  Hema Malini (बसंती) पर पूरी तरह फिदा हो चुके थे।

शूटिंग के टाइम वह अक्सर डायरेक्टर रमेश सिप्पी से हेमा मालिनी के साथ वाले सीन में एक्स्ट्रा टेक लेने को कहते थे। उनका मकसद था हेमा के साथ ज्यादा समय बिताना। मजेदार बात यह है कि संजीव कुमार (ठाकुर) भी उसी समय हेमा से शादी करना चाहते थे।

ये खबर भी पढ़ें...

वो कौन सी तीन फिल्में थी, जिसने एक्टर शाहरुख खान को रातोंरात बनाया बॉलीवुड का बादशाह

Thamma Box Office: आयुष्मान खुराना के करियर की 5वीं टॉप फिल्म बनी थामा, 6वें दिन की इतनी कमाई

Sholay Facts बॉलीवुड Hema Malini हेमा मालिनी धर्मेंद्र देओल movie Sholay Sholay फिल्म शोले शोले
Advertisment