मुंबई के लिए शुभमन गिल ने की अच्छी बल्लेबाजी, जानिए क्यों सचिन तेंदुलकर ने लिखी यह बात?

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मुंबई के लिए शुभमन गिल ने की अच्छी बल्लेबाजी, जानिए क्यों सचिन तेंदुलकर ने लिखी यह बात?

MUMBAI. गुजरात टाइटंस के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल की शतकीय पारी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया। गिल की इस शतकीय पारी से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही। गिल ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 52 गेंदों में 104 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के दम पर गुजरात की टीम ने आरसीबी को 6 विकेट से मात दी।



सचिन ने काफी मजाकिया अंदाज में की गिल की तारीफ



रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की इस हार के साथ मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही। मुंबई ने 21 मई को हैदराबाद के खिलाफ मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए 16 अंकों तक पहुंचने में कामयाब रही थी। अब शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने काफी मजाकिया अंदाज  में उनकी तारीफ की है।



शुभमन गिल ने MI के लिए काफी शानदार बल्लेबाजी की



सचिन ने मुंबई के प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि कैमरून ग्रीन और शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के लिए काफी शानदार बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने भी बेहतरीन पारी खेली और बैक-टू-बैक शतक लगाया है। मुंबई को प्लेऑफ में देखकर खुशी हो रही है।



यह खबर भी पढ़ें



पहलवानों ने बृजभूषण की नार्को टेस्ट की चुनौती स्वीकारी, बजरंग पूनिया ने कहा- सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो टेस्ट



सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने भी की गिल की तारीफ



शुभमन गिल का इस सीजन बल्ला जमकर बोल रहा है। अभी तक वह 680 रन 14 पारियों में बनाने में कामयाब हुए हैं। गिल की बेहतरीन शतकीय पारी पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी उनकी तारीफ में ट्वीट करते हुए लिखा कि यह देश क्या प्रतिभा पैदा करता है...शुभमन गिल...वाह...मैच के 2 हिस्सों में 2 शानदार पारियां।



गुजरात को जीत और मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने की बधाई



वीरेंद्र सहवाग ने भी इस मुकाबले के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि विराट कोहली ने आईपीएल में अपना 7वां शतक पूरा किया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अच्छा समर्थन नहीं मिल सका। गिल को विजय शंकर का अहम साथ मिला। गुजरात को जीत की बधाई और मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने की बधाई।


सचिन ने गिल की तारीफ में किया ट्वीट सचिन तेंदुलकर ने लिखी यह बात मुंबई के लिए शुभमन गिल की अच्छी बल्लेबाजी IPL के प्लेऑफ में पहुंची मु्ंबई Sachin tweeted praising Gill Sachin Tendulkar wrote this Shubman Gill's good batting for Mumbai Mumbai reached the IPL playoffs