थिएटर्स में बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला जारी है। एक ओर शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' है, जिसे रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं। वहीं दुसरी ओर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की 'स्काई फोर्स' जो 15 दिनों से सिनेमाघरों में अपना जलवा दिखा रही है। दोनों फिल्मों का प्रदर्शन दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
देवा जहां 80 करोड़ रुपए के बजट में बनी है, ये 8 दिनों में करीब 29.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर पाई है। वहीं 'स्काई फोर्स', जो 160 करोड़ के भारी बजट में बनी है, अब तक 106.40 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर 'स्काई फोर्स' ने 'देवा' को काफी पीछे छोड़ दिया है।
ये खबर भी पढ़ें...
स्काई फोर्स: भारतीय वायुसेना पर आधारित
फिल्म 'स्काई फोर्स' भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर टी विजय के बलिदान की सच्ची घटना पर बेस्ड है। इसकी कहानी 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान के एक एडवेंचर मिशन पर केंद्रित है। इस युद्ध के समय पाकिस्तान को अमेरिका से बड़े और भाड़ी फाइटर जेट्स की सहायता मिली थी, जिससे उसने भारतीय वायुसेना के ठिकानों पर बड़ा हमला किया। इसके बाद भारतीय विंग कमांडर केओ आहूजा को जवाबी कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।
विंग कमांडर आहूजा और उनकी टीम पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर अचानक हमला कर वहां के कई फाइटर जेट्स को ब्लास्ट कर देती है। इस मिशन के दौरान स्क्वाड्रन लीडर टी विजय लापता हो जाते हैं। टीम उनकी तलाश में जुट जाती है। फिल्म में वीर पहाड़िया ने स्क्वाड्रन लीडर टी विजय की भूमिका निभाई है, जबकि अक्षय कुमार ने विंग कमांडर आहूजा का किरदार निभाया है। फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और इसे देशभक्ति और वीरता पर आधारित फिल्मों में विशेष स्थान मिल रहा है।
15वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
स्काई फोर्स का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन ठीक-ठाक बना हुआ है। खबरों के मुताबिक, फिल्म ने अपने 15वें दिन को 85 लाख रुपए की कमाई की। अब तक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 106.40 करोड़ रुपए हो चुका है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 138 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
ये खबर भी पढ़ें...
'देवा': सिरफिरे पुलिसवाले की कहानी
दूसरी ओर शाहिद कपूर की 'देवा' एक पुलिस अधिकारी की कहानी है। फिल्म की शुरुआत फ्लैशबैक से होती है, जिसमें देवा नाम का पुलिसवाला एक बड़े अपराधी की तलाश कर रहा होता है। वो एक केस को सुलझा चुका होता है, लेकिन इसी दौरान उसका एक्सीडेंट हो जाता है और वह अपनी याददाश्त खो बैठता है। इसके बाद कहानी उसके संघर्ष और केस की गुत्थियों को सुलझाने पर आधारित है। इस फिल्म में मनीष वाधवा ने एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई है, जो बार-बार देवा के हाथ से बच निकलता है।
ये खबर भी पढ़ें...
8वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म 'देवा' ने अपने आठवें दिन यानी शुक्रवार को 80 लाख रुपए का कलेक्शन किया। अब तक ये फिल्म भारत में 29.20 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 48 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। हालांकि, इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है और इसे 'स्काई फोर्स' के मुकाबले कम सफलता मिल रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें