/sootr/media/media_files/2026/01/24/scandal-2026-01-24-11-55-50.jpg)
News in short
23 नवंबर को होने वाली ग्रैंड वेडिंग कैंसिल हो गई जिससे फैंस को तगड़ा झटका लगा था।
दोस्त विदनयन का दावा है कि पलाश शादी के फंक्शन के दौरान ही किसी और महिला के साथ रंगे हाथ पकड़े गए थे।
खबर है कि इस घटना के बाद मौके पर मौजूद स्मृति की टीममेट्स ने पलाश की जमकर क्लास लगाई।
बेवफाई के साथ पलाश पर फिल्म प्रोजेक्ट के नाम पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी का केस भी दर्ज हुआ है।
पलाश ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद और साजिश बताते हुए लीगल एक्शन लेने की बात कही है।
News in detail
टीम इंडिया की नेशनल क्रश स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छाल की लव स्टोरी में एक और ट्विस्ट आया है। 23 नवंबर 2025 को इन दोनो की शहनाइयां बजने वाली थीं। लेकिन ऐन वक्त पर इनकी शादी अचानक कैंसल हो गई।
अब स्मृति के बचपन के दोस्त विदनयन माने ने एक इंटरव्यू में पलाश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे सोशल मीडिया पर तूफान आ गया है। चलिए जानें क्या है ये पूरा मामला....
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Palash-Muchhal-and-Smriti-Mandhana_V_jpg--442x260-4g-667123.webp?sw=412&dsz=442x260&iw=392&p=false&r=2.625)
रंगे हाथ पकड़े गए थे पलाश मुच्छाल
34 वर्षीय एक्टर प्रोड्यूसर विदनयन माने ने एक इंटरव्यू में पलाश पर धोखाधड़ी आरोप लगाए हैं। विदनयन ने इंटरव्यू में कहा कि शादी के फंक्शन्स के दौरान पलाश को किसी और महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था। उन्होंने कहा कि इस घटना को देख सब चौक गए थे।
मौके पर मौजूद भारतीय महिला क्रिकेटरों ने पलाश की क्लास लगा दी। इसी घटना के बाद स्मृति और उनके परिवार ने इस 6 साल पुराने रिश्ते (Smriti Mandhana Wedding) को हमेशा के लिए खत्म करने का फैसला किया। पहले शादी टलने की वजह हेल्थ इमरजेंसी बताई गई थी।
क्या कहा विदनयन माने ने
मैं शादी के जश्न में शामिल था, जब पलाश अन्य महिला के साथ बिस्तर पर रंगे हाथ पकड़ा गया। भयानक सीन था। वो भारतीय महिला क्रिकेटरों से पिट रहा था। पूरा परिवार चिंदी चोर है। मुझे लगा कि वो शादी करके सांगली में बस जाएगा, लेकिन इसने मुझे झकझोर कर रख दिया।
विदनयन माने
/sootr/media/post_attachments/resize/newbucket/1200_675/2025/12/untitled-design-2025-12-05t213809-1764950904-870437.jpg)
40 लाख की ब्लैकमेलिंग का आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदनयन माने ने ये भी आरोप लगाया कि पलाश और उनके परिवार ने फिल्म प्रोजेक्ट के नाम पर उनसे 40 लाख रुपए की ठगी की है।
माने का कहना है कि स्मृति के पिता ने ही उनकी मुलाकात पलाश से कराई थी। पलाश की मां पर भी आरोप है कि उन्होंने और पैसे इन्वेस्ट न करने पर पुराने पैसे न लौटाने की धमकी दी। इस मामले में सांगली पुलिस को फॉर्मल कंप्लेंट दी जा चुकी है।
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/image_a5417b-837273.webp?w=800)
पलाश मुच्छाल का रिएक्शन
इन सेंसेशनल एलिगेशन पर पलाश मुच्छाल (Palash Muchhal) ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने विदनयन माने के सभी दावों को बेबुनियाद और झूठा करार दिया है। पलाश का कहना है कि उनकी इमेज खराब करने के लिए यह सब साजिश रची जा रही है।
उनके (Smriti Mandhana Boyfriend) वकील अब इस मामले को कानूनी तरीके से संभालने की तैयारी कर रहे हैं। फिलहाल दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से हटा दिया है। दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ने की बात कही है।
विद्यनयन माने कौन हैं
विद्यनयन माने (Vidnayan Mane) सांगली, महाराष्ट्र के एक फिल्म प्रोड्यूसर और फाइनेंसर हैं। वे भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बचपन के जिगरी दोस्त हैं। इसी वजह से मंधाना परिवार के काफी करीब हैं।
वे चर्चा में तब आए जब उन्होंने एक इंटरव्यू में सिंगर पलाश मुच्छाल पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी और बेवफाई का आरोप लगाया। विद्यनयन ने सांगली पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। माने का दावा है कि पलाश ने उन्हें फिल्म प्रोजेक्ट के नाम पर ठगा है।
ये खबरें भी पढ़ें...
इस वजह से टली Smriti Mandhana और पलाश मुच्छल की शादी, पलाश की मां ने बताई सच्चाई
Smriti-Palash Wedding: क्या 7 दिसंबर को हो रही स्मृति-पलाश की शादी? मंधाना के भाई ने दी जरूरी अपडेट
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us