Smriti Palash Wedding: शादी के फैसले पर स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम स्टोरी पर किया बड़ा ऐलान

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने पलाश मुछाल के साथ अपनी शादी रद्द होने पर चुप्पी तोड़ी है। मंधाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बयान जारी शादी रद्द होनी की बात कही है।

author-image
Manya Jain
New Update
smriti-mandhana-wedding-cancell-instagram-status-smriti-palash-muchhal-marriage
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने पलाश मुछाल के साथ अपनी शादी टलने के बाद चुप्पी तोड़ी है। मंधाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा बयान जारी किया। 

इसमें उन्होंने बताया कि उनकी शादी रद्द कर दी गई है। 23 नवंबर को उनकी शादी होने वाली थी, लेकिन उसी दिन इसे टाल दिया गया था। अब मंधाना ने बयान देकर यह साफ किया कि शादी रद्द हो गई है।

"शादी रद्द करने का फैसला हमें खुद करना पड़ा!"

मंधाना (Smriti Mandhana Wedding) ने कहा, "पिछले कुछ हफ्तों से मेरी शादी को लेकर काफी बातें हो रही हैं। मुझे अब लगता है कि मुझे खुलकर बोलना चाहिए। मैं एक बहुत निजी इंसान हूं और इसे वैसा ही रखना चाहती हूं।" उन्होंने आगे बताया कि अब शादी रद्द कर दी गई है। मंधाना ने यह भी कहा कि वह इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हैं।

प्रिविसी देने की अपील

स्मृति मंधाना ने सब से अनुरोध किया, "कृपया दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें। हमें अपनी गति से आगे बढ़ने का समय दें।" मंधाना ने यह भी कहा कि उनका पूरा ध्यान अब भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन पर है।

पलाश मुछाल ने क्या कहा?

स्मृति मंधाना के बाद, पलाश मुछाल ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "मैंने निजी रिश्तों से दूर रहने का फैसला किया है। यह मेरे लिए मुश्किल समय है, क्योंकि लोग बिना पुष्टि के अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हैं।" पलाश ने यह भी कहा कि वह अपने विश्वासों पर अडिग रहेंगे।

झूठी अफवाहों के खिलाफ कानूनी कदम

पलाश मुछाल ने झूठी अफवाहों पर गुस्से में कहा, "हमारे शब्द ऐसे जख्म दे सकते हैं, जो हमें कभी समझ नहीं आ सकते।"

उन्होंने यह भी कहा कि हमे बिना पुष्टि के किसी के बारे में राय नहीं बनानी चाहिए। पलाश ने बताया कि उनकी टीम झूठी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कदम उठाएगी।

क्या थी शादी को टालने की असल वजह?

मंधाना और पलाश की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जिसके बाद शादी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। अगले ही दिन पलाश भी बीमार हो गए थे, और उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें फैलने लगीं। अब मंधाना ने यह स्पष्ट किया है कि शादी रद्द हो गई है।

आगे क्या होगा?

स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल ने अब अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया है। अब दोनों अपने-अपने रास्ते पर आगे बढ़ने का मन बना चुके हैं। मंधाना का ध्यान अब भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन पर है, जबकि पलाश ने भी निजी रिश्तों से दूर रहने का फैसला लिया है।

ये खबर भी पढ़ें...

इस वजह से टली Smriti Mandhana और पलाश मुच्छल की शादी, पलाश की मां ने बताई सच्चाई

पिता की तबीयत बिगड़ने से Smriti Mandhana और पलाश मुछाल की ग्रैंड वेडिंग टली, मैनेजर ने किया कन्फर्म

Most Awaited Movies 2026: शाहरुख की किंग से महेश बाबू की वाराणसी तक, न्यू ईयर में रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में

धनुष-कृति की फिल्म ने मस्ती 4 और दे दे प्यार दे 2 को दी तगड़ी पटखनी, जानें Box Office Report

Smriti Mandhana Smriti Mandhana Wedding
Advertisment