/sootr/media/media_files/2025/11/23/smriti-mandhana-palash-muchhal-wedding-postpone-2025-11-23-17-01-48.jpg)
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की ग्रैंड वेडिंग को फिलहाल टाल दिया गया है। यह फैसला स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण लिया गया। शादी महाराष्ट्र के सांगली में धूमधाम से होने वाली थी। यह जानकारी स्मृति के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने दी है। यह कपल पिछले 6 साल से अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रहा था। इसलिए फैन्स शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड थे।
/sootr/media/post_attachments/aajtak/images/story/202511/691f1436c8250-smriti-mandhana-201424904-16x9-207829.jpg?size=948:533)
प्री-वेडिंग में स्मृति की मस्ती
शादी भले ही टल गई हो, लेकिन प्री-वेडिंग फंक्शन की मस्ती अभी भी सुर्खियों में है। हाल ही में सांगली के मंधाना फार्म हाउस में हुए संगीत सेरेमनी के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन फंक्शन्स में स्मृति मंधाना ने अपने होने वाले पति पलाश मुछाल के लिए एक स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दी थी।
उनका यह डांस देखकर सिर्फ फैमिली और दोस्त ही नहीं, बल्कि इंटरनेट पर उनके फैन्स भी हैरान रह गए थे। इस सेरेमनी में टीम इंडिया की उनकी कई साथी खिलाड़ी भी मौजूद थीं, जिन्होंने मिलकर खूब एंजॉय किया।
/sootr/media/post_attachments/aajtak/images/story/202511/69216ef863fbf-palash-muchhal-and-smriti-mandhana-play-cricket-on-wedding-day-220610310-16x9-885257.jpg?size=948:533)
2019 में हुई थी मुलाकात
बता दें कि, स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। उनकी मुलाकात साल 2019 में मुंबई में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। पहली मुलाकात के बाद दोनों की दोस्ती गहरी होती गई और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
उन्होंने करीब 5 साल तक अपने रिलेशनशिप को दुनिया की नजरों से बचाकर रखा था। पिछले साल 2024 में उन्होंने फाइनली अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया। अब 6 साल लंबे इंतजार के बाद जब दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे। तो यह ब्रेकिंग न्यूज सामने आ गई।
/sootr/media/post_attachments/hindi/sites/default/files/2025/11/22/4250464-palash6-289211.png?im=FitAndFill=(400,300))
पलाश मुछाल का रोमांटिक प्रपोजल
पलाश मुछाल ने स्मृति को प्रपोज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उन्होंने नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम को चुना, जो स्मृति के लिए बहुत खास है। इसी स्टेडियम में स्मृति ने हाल ही में भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताई थी।
पलाश उन्हें ब्लाइंडफोल्ड करके वहां ले गए और बहुत ही रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया। इससे भी बढ़कर, पलाश ने अपनी बांह पर स्मृति के लिए अपना प्यार दिखाया है। उन्होंने स्मृति के इनिशियल और जर्सी नंबर 'SM18' का एक टैटू बनवाया है।
ये खबर भी पढ़ें...
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/palash-mucchal-and-smriti-mandhana-to-get-married-in-november-935331.webp)
कौन हैं पलाश मुछाल
पलाश मुछाल (Palash Muchhal) बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं। वह पॉपुलर सिंगर पलक मुछाल के छोटे भाई हैं। इंदौर के रहने वाले पलाश ने 2014 में फिल्म ढिश्कियाऊं से अपना करियर शुरू किया था।
उन्होंने 'पार्टी तो बनती है' (भूतनाथ रिटर्न्स) और 'तू ही है आशिकी' जैसे कई सुपरहिट गानों का म्यूजिक दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पलाश मुछाल की नेटवर्थ 20 से 41 करोड़ रुपए के बीच बताई जाती है। वहीं, स्मृति मंधाना के साथ उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 50 से 75 करोड़ रुपए के आसपास है।
ये खबर भी पढ़ें...
वॉर फिल्म्स का चेहरा बदलने वाली मूवी है 120 Bahadur, जानें आपको क्यों देखनी चाहिए ये मूवी
/sootr/media/post_attachments/f5ecec5f-cf4.jpg)
PM मोदी ने भेजी शुभकामनाएं
बता दें कि, इस कपल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं भेजते हुए एक चिट्ठी लिखी है। PM मोदी ने पलाश मुछाल और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मेंबर स्मृति मंधाना को बधाई देते हुए, एक पोएटिक मैसेज दिया।
उन्होंने लिखा, "स्मृति की कवर ड्राइव की सुंदरता और पलाश की मधुर सिम्फनी से एक अद्भुत पार्टनरशिप बनती है।" पीएम ने दूल्हे और दुल्हन की टीम के बीच रखे गए दोस्ताना क्रिकेट मैच का भी जिक्र किया।
ये खबर भी पढ़ें..
राजस्थान के फेमस किले जहां हॉलीवुड भी कर चुका है अपने फिल्मों की शूटिंग
School Cinema Film Festival: 41 हजार स्कूलों में दिखाई जाएंगी 100 से ज्यादा फिल्में
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us