/sootr/media/media_files/2025/12/20/t20-world-cup-2026-india-squad-announcement-surya-kumar-captain-2025-12-20-15-02-38.jpg)
BCCI ने T20 World Cup 2026 के लिए 15 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन तालमेल रखा गया है। सूर्यकुमार यादव इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
शुभमन गिल टीम से बाहर
इस टीम सिलेक्शन में सबसे चौंकाने वाला फैसला शुभमन गिल को लेकर रहा। पिछले कुछ समय से शुभमन गिल रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। खराब फॉर्म के चलते सिलेक्टर्स ने उन्हें वर्ल्ड कप 2026 टीम से बाहर रखा है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/20/bgti1354_shubman-gill-afp_625x300_22_november_25-2025-12-20-14-40-02.webp)
T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान.. देखिए पूरा Squad #T20WorldCup2026#T20WorldCup#TeamIndia#T20WorldCup2026Squad#Cricketpic.twitter.com/VxNrEv8gfJ
— TheSootr (@TheSootr) December 20, 2025
सूर्यकुमार होंगे कप्तान
सूर्यकुमार यादव को दुनिया का नंबर वन टी20 बल्लेबाज माना जाता है। अब वह अपने एक्सपीरियंस से वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व करेंगे। उनके साथ संजू सैमसन को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।
संजू की आक्रामक बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में मजबूती देगी। सूर्यकुमार के पास अनुभव है जो प्रेशर वाले मैचों में काम आएगा।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/20/jwtzgjapc2-2025-12-20-14-41-14.webp)
ये खबर भी पढ़िए: भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल हुईं ग्वालियर की स्पिनर वैष्णवी शर्मा
| |
उपकप्तान होंगे अक्षर पटेल
अक्षर पटेल को इस टीम में एक मेन स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रखा गया है। अक्षर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी मैच जिताने का दम रखते हैं। अक्षर पटेल मिडिल ओवर्स में किफायती गेंदबाजी करने में काफी माहिर खिलाड़ी हैं।
रविंद्र जडेजा के बाद अक्षर ने खुद को एक भरोसेमंद खिलाड़ी साबित किया है। सूर्या और अक्षर की जोड़ी मैदान पर विपक्षी टीम के लिए घातक होगी।
/sootr/media/post_attachments/2024/06/Axar-Patel-2-712812.jpg)
ये खबर भी पढ़िए:विराट कोहली: क्रिकेट के महारथी, डेब्यू से लेकर 82 शतक तक, जानिए उनका शानदार सफर
टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर) को शामिल किया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल और स्टेडियम
टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से कोलंबो के मैदान पर होगी। भारत अपना पहला मैच 7 फरवरी की शाम को USA से खेलेगा। टीम इंडिया अपने मैच दिल्ली, मुंबई, कोलंबो और अहमदाबाद में खेलने वाली है। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 मार्च को खेला जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए: दक्षिण अफ्रीका Vs टीम इंडिया वनडे में भारी बद इंतजामी, पुलिस और प्रशासन ने BCCI को दिखाया ठेंगा, बिना पास के करा दी अपनों की इंट्री
भारत बनाम पाकिस्तान
विश्व कप हो और भारत-पाकिस्तान की चर्चा न हो, ऐसा मुमकिन नहीं है। इस बार दोनों देश ग्रुप-ए में एक साथ रखे गए हैं। भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मैचों में होगा। फैंस इस हाई-वोल्टेज मैच का बेसब्री से महीनों पहले ही इंतजार कर रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का ग्रुप शेड्यूल
7 फरवरी: भारत बनाम USA (मुंबई)
12 फरवरी: भारत बनाम नामीबिया (दिल्ली)
आगे के मैच: कोलंबो और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। ICC T20 World Cup
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/957cf115-a83.png)