भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल हुईं ग्वालियर की स्पिनर वैष्णवी शर्मा

ग्वालियर की युवा क्रिकेट खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ है। वह श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा बनेंगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और यशोधरा राजे ने वैष्णवी को बधाई दी है।

author-image
Manya Jain
New Update
gwalior-cricketer-vaishnavi-sharma-selection-indian-women-team
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ग्वालियर (MP News) की युवा क्रिकेट खिलाड़ी वैष्णवी शर्मा का Indian women's cricket team में सिलेक्शन हुआ है। उनकी इस सफलता से ग्वालियर और मध्य प्रदेश में खुशी का माहौल है। बीती रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वैष्णवी के सिलेक्शन की घोषणा की।

वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) में भारतीय टीम का हिस्सा होंगी। वैष्णवी की ऐतिहासिक उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे ने वैष्णवी को बधाई दी है।

वैष्णवी शर्मा का क्रिकेट सफर

वैष्णवी शर्मा (vaishnavi sharma) ने क्रिकेट करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में की थी। वे ग्वालियर-चंबल क्षेत्र से पहली खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह मिली।

साल 2025 में हुए अंडर-19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में मलेशिया के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक (womens cricket) लेकर सबका ध्यान आकर्षित किया था। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनका सिलेक्शन भारतीय टीम में हुआ है।

टी-20 सीरीज में खेलेंगी वैष्णवी शर्मा

21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलने वाली भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। जिसमें हरमनप्रीत कौर कप्तान और स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। मध्य प्रदेश के लिए वैष्णवी शर्मा का सिलेक्शन भारतीय महिला क्रिकेट (india vs srilanka) टीम में एक बड़ा मौका है। 

कोविड-19 में गया घर

वैष्णवी के पिता, डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा, एक ज्योतिषी हैं। उन्होंने बताया कि-

 कोविड-19 के दौरान जब आर्थिक तंगी थी, तब उन्हें अपना घर बेचना पड़ा था। लेकिन अब वैष्णवी के भारतीय टीम में सिलेक्शन ने उनकी मेहनत को सार्थक किया है। डॉ. नरेंद्र का मानना है कि उनकी बेटी का सितारा क्रिकेट में चमकेगा।

कोच और परिवार का रिएक्शन

वैष्णवी के कोच लवकेश चौधरी का कहना है कि वैष्णवी एक मेहनती खिलाड़ी हैं और उन्होंने अकादमी में कड़ी मेहनत की है। लंबे समय से उन्हें टीम इंडिया में जाने की उम्मीद थी और अब उनका यह सपना सच हो गया है। परिवार में खुशी का माहौल है

सिलेक्शन से जुड़ी और भी खास बातें

वैष्णवी के साथ इस सीरीज में एक और नई खिलाड़ी, जी. कमलिनी को भी पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला है। यह दोनों खिलाड़ी महिला क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।

FAQ

वैष्णवी शर्मा का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में सिलेक्शन कब हुआ?
वैष्णवी शर्मा का सिलेक्शन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में 2025 के दिसंबर महीने में हुआ। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चुना गया है।
वैष्णवी शर्मा के सिलेक्शन पर उनके परिवार का क्या कहना है?
वैष्णवी के पिता, डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा, ने कहा कि यह उनका सपना था कि उनकी बेटी क्रिकेट में सफलता हासिल करे। कोविड-19 के समय घर बेचने के बाद भी उन्होंने अपनी बेटी का समर्थन किया।
वैष्णवी शर्मा ने किस प्रतियोगिता में हैट्रिक ली थी?
वैष्णवी शर्मा ने अंडर-19 महिला क्रिकेट टी-20 विश्व कप 2025 में मलेशिया के खिलाफ पारी के 14वें ओवर में अपनी हैट्रिक पूरी की थी।

ये भी पढ़ें...

आत्मसमर्पित नक्सलियों के आपराधिक केस वापस लेगी सरकार, साय कैबिनेट का निर्णय

इंदौर ED ने 110 करोड़ के बैंक लोन घोटाले में कैलाश गर्ग व अन्य के खिलाफ चालान किया पेश

बस्तर के बदलते दिन; 'नियद नेल्लानार योजना' बनी छत्तीसगढ़ को अंधेरे से उजाले तक पहुंचाने वाली योजना

दमोह की पीएम आवास में घोटाला : हितग्राहियों के खाते में डाल दिए ढाई लाख की जगह आठ लाख

MP News T20 Series Indian women's cricket team india vs srilanka womens cricket vaishnavi sharma वैष्णवी शर्मा
Advertisment