दमोह की पीएम आवास में घोटाला : हितग्राहियों के खाते में डाल दिए ढाई लाख की जगह आठ लाख

पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में ढाई लाख के स्थान पर आठ लाख की राशि डालने का मामला उजागर हुआ है। जब इस फर्जीवाड़े का पता चला तो नगरपालिका ने मामले को दबाने का प्रयास किया।

author-image
Thesootr Network
New Update
खातों में ढाई लाख की जगह पहुंचाए आठ लाख
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। दमोह नगर पालिका में दर्जनों लोगों के खातों में तय रकम से ज्यादा पैसा डाल दिया गया। यहां तक कि कलेक्टर को भी इस मामले में गलत जानकारी दी गई।  

ऑडिट रिपोर्ट से हुआ खुलासा

पीएम आवास योजना के इस गड़बड़ी का खुलासा तब हुआ, जब इसकी ऑडिट कराई गई। पता चला है कि 83 से अधिक खातों में तय राशि से अधिक राशि पहुंचाई गई है। किसी खाते में 2.50 लाख की जगह 7 लाख तो किसी में 8.50 लाख रुपए तक भेजे गए हैं। 

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री आवास योजना में जिम्मेदार कर रहे गड़बड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा

कलेक्टर को गुमराह करने का प्रयास

ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार 2022 से 2024 के बीच सबसे ज्यादा राशि गलत खातों में पहुंची है। यह गड़बड़ी सामने आने के बाद नपा द्वारा कलेक्टर को गलत जानकारी देकर गुमराह करने की बात भी सामने आई है। इससे साफ होता है कि जब नपा, कलेक्टर को ही गुमराह कर रही है तो हितग्राही की समस्या का क्या हाल होगा?  

 यह भी पढ़ें...

दमोह कलेक्टर के बाद अब आईएएस भव्या मित्तल के नाम पर ठगी, व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर मांगे पैसे

दबाई ऑडिट रिपोर्ट

शासन से दमोह नगरपालिका को पर्याप्त राशि मिलने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्तें हितग्राहियों के खाते में नहीं पहुंची। तब आवास योजना के हितग्राहियों ने इसकी शिकायत की। जब शिकायत की तो संबंधित अधिकारी शिकायतों को दबाने का प्रयास करते रहे। जब मामला बिगड़ता दिखा तो योजना प्रभारी अशोक पाठक ने योजना संबंधी फाइलें कार्यालय से गायब कर दी। इसकी ऑडिट रिपोर्ट एजेंसी द्वारा बीते माह में नगरपालिका को सौंप दी गई थी, लेकिन नगरपालिका ने इसे दबा लिया। पूर्व पार्षद बिंदू पटोटिया ने इस मामले का खुलासा है। 

प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे मकानों का पूरा भुगतान , 6 पर FIR

दूसरे चार्टेट एकाउंटेंट्स से कराई ऑडिट 

तत्कालीन सीएमओ प्रदीप शर्मा ने सागर की जीडीके एंड एसोसिएट के चार्टेट एकाउंटेंट्स से ऑडिट रिपोर्ट तैयार कराई। साथ ही हर एक बिंदू की जांच कराई गई थी। जिसमें एक ही खाते में ढाई लाख से अधिक की राशि पहुंचाने का मामला सामने आया। 

प्रधानमंत्री आवास योजना में नया मौका : 30 अप्रैल से पहले करें आवेदन, पहली किस्त जारी

इन खातों में नियम विरुद्ध भेजे गए पैसे

  • सुनीता के खाते में तीन आइडी से 6 लाख
  • ताराबाई के खाते में तीन आइडी 5 लाख
  • उमाबाई के खाते में तीन आइडी से 5 लाख
  • विनोद कुमार के खाते में दो आइडी से 4 लाख
  • केशर बाई रैकवार के खाते में 2 आइडी से 4 लाख
  • मोहम्मद के खाते में चार आइडी से 7 लाख
  • सविता के खाते में 3 आइडी से 5 लाख
  • किरण के खाते में 6 आइडी से 8.50 लाख
  • लक्ष्मी के खाते में 5 आइडी से 7 लाख
  • लक्ष्मीबाई के खाते में 4 आइडी से 5 लाख
  • अनीता के खाते में 3 आइडी 5 लाख 

इस प्रकार 83 खातों में 3 लाख से अधिक राशि पहुंचाई गई है।

मुख्यालय भेजी ऑडिट रिपोर्ट

सीए द्वारा की गई ऑडिट रिपोर्ट को मुख्यालय को भेजा गया है। जिन भी खातों में अधिक राशि पहुंचाने की बात है, ऐसे खातों पर होल्ड लगाए गए हैं। जांच में जो भी कार्रवाई होना है, वह उच्चस्तर से होगी। अब देखना है किन किन अधिकारियों पर गाज गिरेगी या नहीं?
 
 

प्रधानमंत्री आवास योजना दमोह कलेक्टर प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा दमोह नगरपालिका
Advertisment