/sootr/media/media_files/2025/10/27/mp-khargon-collector-bhavya-mittal-fake-whatsapp-account-2025-10-27-12-57-09.jpg)
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। यहां ठगों ने आईएएस भव्या मित्तल (IAS Bhavya Mittal) की व्हाट्सएप पर फोटो लगाकर जिले के अन्य अफसरों से पैसे मांगने की कोशिश की।
बता दें कि इससे पहले दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर (IAS Sudhir Kumar Kochar) के नाम से भी फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर ऐसा ही किया गया था। वहीं, अब अधिकारी खुद को भी असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।
विदेश से भेजे जा रहे फर्जी मैसेज
खरगोन जनसंपर्क कार्यालय ने पुष्टि की है कि एक अज्ञात वियतनामी नंबर +84339410118 से मैसेज भेजे जा रहे हैं। इस नंबर पर कलेक्टर भव्या मित्तल की डीपी लगी है। इस नंबर से मैसेज आने पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया न देने की सलाह दी गई है।
वहीं खरगोन कलेक्टर दिव्या मित्तल ने बताया कि उन्होंने एमपी पुलिस और सभी अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। साइबर टीम (Cyber Team) इस मामले की जांच कर रही है।
👉अगर किसी शासकीय सेवक, मीडिया प्रतिनिधि अथवा नागरिक को फर्जी नंबर +84339410118 से कॉल अथवा मैसेज आया है तो कृपया खरगोन साइबर सेल प्रभारी श्री दीपक तलवारे 7471161617 से सम्पर्क कर साइबर सेल पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाएं।#JansamparkMP#khargonepic.twitter.com/2KBXUZi1N7
— Collector Khargone (@CollecterK) October 25, 2025
दो दिन तक चलती रही ठगी की कोशिश
बीते दो दिन से ठग एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए लगातार मैसेज भेज रहे थे। इसमें कलेक्टर मित्तल की असली फोटो और नाम का उपयोग किया गया है। इसकी जानकारी तब सामने आई जब कुछ अधिकारियों ने खुद कलेक्टर से संपर्क कर इस बात की जानकारी दी।
खरगोन न्यूज: सदन में डिप्टी सीएम देवड़ा ने कबूला- अफसरों, ठेकेदारों की मिलीभगत से शराब महंगी
FIR दर्ज कर जांच शुरू
एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा (SP Dr. Ravindra Verma) ने बताया कि साइबर सेल (Cyber Cell) को जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं, एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। जल्दी ही ठग की पहचान हो सकती है।
दमोह न्यूज: कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर कर डाला ये गंदा काम
पहले दमोह कलेक्टर को भी बनाया था निशाना
कुछ दिन पहले दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर के नाम से भी व्हाट्सएप अकाउंट बना था। मोबाइल नंबर +84915677074 से कलेक्टर की फोटो और नाम लगाकर लोगों को मदद के लिए मैसेज भेजे गए। आईएएस सुधीर कुमार कोचर ने एसपी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी थी।
नागरिकों से अपील की है कि ऐसी किसी भी फर्जी आईडी पर ध्यान न दें, किसी प्रकार की बातचीत या लेन-देन न करें, क्योंकि यह साइबर फ्रॉड का प्रयास
— Collector Damoh (@CollectorDamoh) October 23, 2025
===
सावधान रहें, अफवाहों से बचें#Damohpic.twitter.com/Aq6tlWXLou
खुद को साइबर फ्रॉड से बचाने के उपाय
किसी भी अज्ञात APK फाइल (APK File) को ओपन न करें।
अपना ओटीपी (OTP – One Time Password) किसी से साझा न करें।
स्पैम लिंक (Spam Link) पर क्लिक न करें।
मजबूत पासवर्ड (Strong Password) का उपयोग करें।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us