/sootr/media/media_files/2025/10/24/damoh-collector-fake-whatsapp-account-2025-10-24-13-08-34.jpg)
Damoh. मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक नया साइबर फ्रॉड (Cyber ​​Fraud) सामने आया है। इस बार शातिरों ने जिले के कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर (Sudhir Kumar Kochar) के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया हैं। आरोपी ने कलेक्टर की फोटो और नाम का इस्तेमाल कर लोगों से मदद की अपील की है।
इस नंबर से बनया गया फर्जी अकाउंट
दमोह कलेक्टर कोचर ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि मोबाइल नंबर + 84 915677074 से उनका एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है। इसमें उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि, इस अकाउंट से लोगों को मेसेज भेजे जा रहे हैं, जिससे आम जनता गुमराह हो सकती है।
नागरिकों से अपील की है कि ऐसी किसी भी फर्जी आईडी पर ध्यान न दें, किसी प्रकार की बातचीत या लेन-देन न करें, क्योंकि यह साइबर फ्रॉड का प्रयास
— Collector Damoh (@CollectorDamoh) October 23, 2025
===
सावधान रहें, अफवाहों से बचें#Damohpic.twitter.com/Aq6tlWXLou
कलेक्टर ने की त्वरित कार्रवाई की मांग
आईएएस सुधीर कुमार कोचर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। इसमे पत्र में उन्होंने इस फर्जी अकाउंट को तुरंत ब्लॉक करने की मांग की है। साथ ही दोषियों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की बात भी कही है।
/sootr/media/post_attachments/9c469c7b-716.png)
थाना प्रभारी को भी दी गई जानकारी
इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी कलेक्टर ने सिर्फ पुलिस अधीक्षक को ही नहीं दी, बल्कि इस पत्र की एक प्रति थाना प्रभारी कोतवाली को भी सौंपी गई है, ताकि स्थानीय स्तर पर भी तुरंत जांच और निगरानी की जा सके।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
यह घटना साफ संकेत देती है कि साइबर अपराधी अब सरकारी अधिकारियों के नाम का भी गलत इस्तेमाल करने लगे हैं। आम लोगों को ऐसे किसी भी संदेश से सावधान रहने की जरूरत है, खासकर जब मैसेज मदद के नाम पर किया गया हो।
ये खबर भी पढ़िए...बच्चों को शिक्षा का उपहार और युवाओं को रोजगार देने वाले आईएएस हैं सुधीर कुमार कोचर
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us