पैर धुलाई कांड: वीडियो ने पलटा सियासी खेल,दमोह में कांग्रेस विधायक के शब्दों ने मचाया बवाल

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पैर धुलाई कांड के बाद कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा का विवादित वीडियो सामने आया। बीजेपी ने ओबीसी अपमान बताया, कांग्रेस बचाव में उतरी ।

author-image
Ravi Awasthi
New Update
congress damoh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दमोह।

जिले के बहुचर्चित पैर धुलाई कांड का सियासी लाभ लेने से चूकी कांग्रेस  के एक विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा का विवादित वीडियो सामने आया है। इसमें वह आरोपी पक्ष के साथ खड़े पीड़ित युवक के चाचा को मल और खा लेने की बात कह रहे है। विधायक के इस विवादित वीडियो को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है।

सहानुभूति जताने पहुंचे थे कांग्रेस नेता

वाक्या मंगलवार का बताया जाता है। इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया। दरअसल,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सतरिया गांव पहुंचा था। इसमें सतना विधायक सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा,दतिया विधायक फूलसिंह बरैया और जबलपुर के पूर्व विधायक विनय सक्सेना शामिल थे। इसके वीडियो,फोटो भी प्रचारित किए गए।

यह भी पढ़ें.. दिल्ली हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई का सच सामने आया, जानें पूरा मामला

दांव उलटा पड़ा तो खोया धैर्य

कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार के प्रति सहानुभूति जताने का प्रयास किया,लेकिन इनकी उम्मीद के विरुद्ध पीड़ित परिवार ने कहा कि उन्हें आरोपी पक्ष से कोई शिकायत नहीं। पीड़ित युवक के चाचा ने कहा कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली है। इस घटनाक्रम में किसी की गलती नहीं है। बल्कि जिस परिवार के युवक के पैर धोए,ब्राह्मण होने के नाते वह उनके लिए पूज्यनीय हैं।

उम्मीद के विरुद्ध पीड़ित पक्ष को आरोपियों के पक्ष में खड़ा देख,कुश्वाहा धैर्य खो बैठे। उन्होने पीड़ित युवक के चाचा के कान में फुसफुसाते हुए कहा-कोई शिकायत नहीं है।ठीक है,अगली बार मल भी खा लेना। भीड़ में मौजूद किसी युवक ने विधायक की इस बात का वीडियो बनाया और इसे वायरल कर दिया।  

यह भी पढ़ें.. 75 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया हेड कॉन्स्टेबल, एफआईआर के बदले रिश्वत मामले में लोकयुक्त का एक्शन

वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी हमलावर

विधायक कुश्वाहा का यह वीडियो सामने आते ही बीजेपी हमलावर हो गई। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा- यह कांग्रेस की असंवेदनशीलता है। इसका प्रमाण वीडियो में स्पष्ट नजर आता है। कांग्रेस विधायक पीड़ित परिवार का मल खाने जैसे अपमानजनक शब्दों से तिरस्कार कर रहे हैं।


डॉ. मोहन यादव की सरकार उन्हें न्याय दिला रही है। वहीं,कांग्रेस उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही है। जीतू पटवारी, राहुल गांधी को ओबीसी समाज के अपमान पर माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ें.. आज 170 नक्सलियों ने किया सरेंडर,शाह का दावा- 48 घंटे में 258 माओवादियों ने डाले हथियार,अबूझमाड़ नक्सल मुक्त

विवाद सामने आते ही कांग्रेस बैकफुट पर

विधायक के वीडियो को लेकर मप्र बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आने पर कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। इस बारे में विधायक कुशवाहा ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि उन्हें घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। वह तो,दिल्ली से लौट रहे हैं। वहीं कांग्रेस के अन्य नेताओं ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। 

यह भी पढ़ें.. चोरी के IPHONE खरीदने के मामले में 3 जनों की गिरफ्तारी, फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से 1 करोड़ की चोरी

पैर धुलाई ने गर्माई राजनीति

बता दें कि गत रविवार को दमोह जिले के सतरिया गांव में सवर्णों द्वारा कुश्वाहा समाज के युवक से पैर धुलवाने और फिर वही गंदा पानी पीने को मजबूर करने का वीडियो सामने आया ​था। प्रकरण में हाईकोर्ट के स्वत:संज्ञान लेने पर पैर धुलवाने वाले युवक के अलाव चार अन्य लोगों के खिलाफ रासुका के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

जीतू पटवारी बीजेपी विधायक दमोह
Advertisment