चोरी के IPHONE खरीदने के मामले में 3 जनों की गिरफ्तारी, फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से 1 करोड़ की चोरी

राजस्थान की अलवर पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मचारियों के साथ मिलकर आईफोन चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी के आईफोन खरीदने के मामले में तीन जनों की गिरफ्तारी।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
mobile
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान की अलवर पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है, जिसमें फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से एक अंतरराज्यीय गैंग ने महंगे सामान, विशेष रूप से  IPHONE आईफोन चुराए थे। इस गैंग ने 1 करोड़ रुपए कीमत के 226 आईफोन चोरी किए थे। पुलिस ने अब तक गैंग के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे कुछ चुराए गए आईफोन भी बरामद किए हैं। राजस्थान में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। राजस्थान के बाजार में चोरी के आईफोन मिलने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई है। चोरी के आईफोन खरीदने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तारी किया गया है।

फ्लिपकार्ट कर्मचारियों की मिलीभगत

अलवर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि इस गैंग का तरीका बेहद शातिर था। गैंग का एक सदस्य पहले ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता था, जबकि अन्य सदस्य फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करते थे। फ्लिपकार्ट के कर्मचारी इन ड्राइवरों को जानकारी देते थे कि किस वाहन में महंगा सामान भेजा जा रहा है। इसके बाद गैंग सदस्य उस वाहन को सुनसान जगह पर लेकर जाते और चोरी कर लेते थे।

ये खबरें भी पढ़ें

जैसलमेर बस अग्निकांड : मृ​तकों की संख्या 22 हुई, 18 शवों की पहचान, राजस्थान सरकार देगी 10-10 लाख मुआवजा

जयपुर में ज्वेलर के 1.50 करोड़ रुपए की चोरी: आर्मी जवान निकला मास्टरमाइंड

चोरी के आरोपी और खरीददार गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने अफजल, असलम और सुधीर नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों पहले भी महंगे सामान की चोरी में शामिल रहे हैं। पुलिस ने अब तक 88 आईफोन और 20 अन्य मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इसके अलावा, तुषार, जयपाल और मनीष को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने चोरी के फोन खरीदे थे। पुलिस अब भी बाकी चोरी किए गए माल की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।

राजस्थान के बाजार में चोरी के आईफोन की बिक्री

पुलिस के मुताबिक, चुराए गए आईफोन और अन्य मोबाइल फोन को आरोपियों ने बाजार में बहुत कम दामों पर बेच दिया था। यह गैंग महंगे फोन और अन्य सामान को चुराकर उसे जल्दी से बेच देता था, जिससे उन्हें आसानी से मुनाफा होता था। पुलिस अब इस गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।

पुलिस की लगातार कार्रवाई

अलवर पुलिस ने इस गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इन आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग के सदस्य पहले भी कई अन्य चोरी की वारदातों में शामिल थे।

ये खबरें भी पढ़ें

जयपुर एयरपोर्ट : फिर आसमान में चक्कर काटती रही फ्लाइट, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे हैं सवाल

जयपुर डिस्कॉम : बिजली कनेक्शन मिलना होगा आसान, नहीं चलेगी इंजीनियरों की बहानेबाजी

FAQ

1. फ्लिपकार्ट कर्मचारियों की मिलीभगत से चोरी कैसे की गई?
गैंग के सदस्य फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त करते थे कि महंगा सामान किस ट्रक में भेजा जा रहा है। फिर वे ट्रक को सुनसान स्थान पर रोककर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
2. इस गैंग के द्वारा कितने मोबाइल फोन चुराए गए?
गैंग ने 1 करोड़ रुपये की कीमत के 226 आईफोन चुराए थे। अब तक पुलिस ने 88 आईफोन और 20 अन्य मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
3. इस गैंग का शातिर तरीका क्या था?
इस गैंग का तरीका यह था कि वे महंगे मोबाइल फोन को चोरी करते थे और फिर उसे बाजार में सस्ते दामों पर बेच देते थे। उनका मुख्य उद्देश्य जल्दी से मुनाफा कमाना था।

iPhone राजस्थान में अपराध राजस्थान के बाजार में चोरी के आईफोन फ्लिपकार्ट कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत
Advertisment