/sootr/media/media_files/2025/10/16/vardi-2025-10-16-17-06-17.jpg)
राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए ज्वैलरी चोरी के मामले का माणक चौक थाना पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया। पुलिस ने इस चोरी के मास्टरमाइंड आर्मी जवान संदीप सिंह सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की इस घटना में ज्वेलर के नौकर ने भी गैंग में मदद की थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी हुए कुछ गहनों को बरामद किया है और बाकी का माल भी ढूंढने की कोशिश कर रही है।
राजस्थान में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। चोरी के मामले भी सामने आ रहे हैं। कुछ मामलों में आरोपी पकड़ में भी आ जाते हैं। जयपुर में ज्वेलर के 1.50 करोड़ की चोरी हुई, जिसमें आर्मी जवान निकला मास्टरमाइंड। यह वाकई हैरत की बात है।
चोरी के मास्टरमाइंड का खुलासा
जयपुर के माणक चौक थाना पुलिस ने बताया कि इस चोरी के मास्टरमाइंड की पहचान आर्मी जवान संदीप सिंह के रूप में हुई है। संदीप सिंह ने आर्मी से गैरहाजिर रहते हुए एक लोन दिलवाने का काम शुरू किया और इसी दौरान उसकी मुलाकात धीरज कुमार मीणा से हुई। धीरज ने संदीप को ज्वेलरी फर्म और उसमें रखे माल के बारे में बताया। इसके बाद संदीप ने धीरज के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई।
ये खबरें भी पढ़ें
राजस्थान बस हादसे के बाद एक्शन में मोहन सरकार, एमपी में बंद होंगी मॉडिफाइड बसें
गैंग में शामिल किया ज्वेलर का नौकर
संदीप ने इस चोरी को अंजाम देने के लिए ज्वैलरी फर्म के कर्मचारी अनिल कुमार चौरसिया को भी अपने गैंग में शामिल किया। संदीप ने अपने दो दोस्तों धीरेंद्र सिंह और अन्य साथी को भी चोरी के लिए बुलाया। इस पूरी योजना में ज्वैलरी फर्म के लॉकर तोड़ने के लिए एक सोची-समझी रणनीति बनाई गई थी।
ऐसे दिया वारदात को अंजामचोरी की वारदात 26 जून की रात को हुई थी। संदीप और धीरेंद्र ने रात के समय ज्वेलरी फर्म की खिड़की तोड़ी और अंदर घुसकर अलमारी तोड़कर गहनों को चुराया। वे चोरी के दौरान मोबाइल बंद रखते थे और अलग-अलग रास्तों से निकलते थे ताकि किसी को शक न हो। चोरी के बाद, संदीप अपनी ड्यूटी पर वापस आर्मी कैंप चला गया ताकि उसका आर्मी में होने का फायदा उठाकर उसे संदेह से बचाया जा सके। | |
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
27 जून को माणक चौक थाने में अंकित खंडेलवाल नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी ज्वैलरी फर्म में चोरी हो गई थी। फर्म के ऑफिस में CCTV फुटेज में दो बदमाश खिड़की तोड़कर अंदर घुसते और गहनों को बैग में भरकर ले जाते हुए दिखाई दिए थे। पुलिस ने इस फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई की और छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ये खबरें भी पढ़ें
राजस्थान में अब स्कॉर्पियो में लगी भीषण आग, देररात चार दोस्तों की जलकर मौत
राजस्थान में दवा कंपनियों की धोखाधड़ी, जीएसटी कम होने का लाभ नहीं, मरीज परेशान