/sootr/media/media_files/2025/10/16/delhi-high-court-virtual-hearing-2025-10-16-19-25-12.jpg)
NEW DELHI. सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल्ली हाई कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वकील की पोशाक में एक व्यक्ति को कुछ सेकंड के लिए एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होते ही कई यूजर्स ने दावा किया कि यह वीडियो किसी जज का है। जो सुनवाई के दौरान अनुचित हरकत करते पकड़े गए। हालांकि, फैक्ट चेक में यह दावा पूरी तरह झूठा साबित हुआ है।
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
दरअसल, यह वीडियो दिल्ली हाईकोर्ट की जस्टिस ज्योति सिंह की अदालत की 14 अक्टूबर को हुई वर्चुअल सुनवाई का है। वीडियो क्लिप के एक हिस्से में Court of HMJ Jyoti Singh लिखा हुआ दिखाई देता है। इस वजह से ही कई लोगों ने गलती से यह मान लिया कि वीडियो में नजर आने वाला व्यक्ति स्वयं जज हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि नजर आ रहे वीडियो में जज का वीडियो फीड बंद था। स्क्रीन पर दिख रहा व्यक्ति दरअसल एक वकील था, जो उस सुनवाई में किसी क्लाइंट की ओर से पेश हो रहा था।
कोर्ट में जज की अलग विंडो को देखकर फैला भ्रम
वायरल स्क्रीनशॉट में Court of HMJ Jyoti Singh नाम वाली सब-विंडो आपत्तिजनक हरकत करते दिख रहे शख्स के ठीक ऊपर दिख रही थी। यह संयोग कई लोगों को गुमराह कर गया। इस कारण ही सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैली कि वीडियो में दिख रहा शख्स ही जज है। वास्तव में वह वकील वर्चुअल सुनवाई में शामिल था। यह स्पष्ट नहीं है कि उसने जानबूझकर अपना वीडियो ऑन रखा था या गलती से वीडियो बंद करना भूल गया था।
कपड़े बदल रही छात्राओं के वीडियो बनाने के आरोप में ABVP के 3 कार्यकर्ता गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर फैल रही यह खबर पूरी तरह भ्रामक है। वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति जज नहीं बल्कि एक वकील है, जो दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस ज्योति सिंह की कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान जुड़ा था। जज का वीडियो फ़ीड उस समय ऑफ था और वीडियो के एंगल ने ही इस पूरे भ्रम को पैदा दिया। इसलिए, यह दावा कि वीडियो में दिखाई देने वाला व्यक्ति दिल्ली हाई कोर्ट का जज है, पूरी तरह से गलत और भ्रामक है।