/sootr/media/media_files/2025/07/14/taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-2025-07-14-16-51-09.jpg)
टीवी की दुनिया में तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जो पिछले कई सालों से दर्शकों का दिल जीतता आ रहा है। शो के कलाकारों और उनकी मेहनत ने इसे लगातार पॉपुलर बनाए रखा है।
हालांकि, हाल ही में इस शो ने टीआरपी चार्ट में टॉप पोजीशन पर कब्जा जमाया है। इससे यह सवाल उठता है कि आखिर क्यों यह शो लगातार इतना पॉपुलर है। वो भी तब जब कुछ लीड आर्टिस्ट जैसे जेठालाल (दिलिप जोशी) और बबीता जी (मुनमुन दत्ता) गायब हैं, तो शो की टीआरपी कैसे बढ़ी?
इस सब्जेक्ट पर आत्मराम तुकाराम भिड़े, यानि मंदार चंदवादकर ने अपनी ओपिनियन दी है। उन्होंने इस शो की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बारे में खुलकर बात की और यह भी बताया कि शो में क्या खास बात थी जिसने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया। आइए जानें...
ये खबर भी पढ़ें...जुलाई के पहले हफ्ते में OTT Platform पर तड़का लगाने आ रही ये वेब सीरीज, होगा अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट
TMKOC का लंबे समय तक टिके रहने का राज
|
क्यों बढ़ी शो की टीआरपी
भूतनी ट्रैक की सफलता
शो के हालिया भूतनी ट्रैक ने दर्शकों को बेहद पसंद किया है। इस ट्रैक को सोशल मीडिया पर भी बहुत सारा प्यार मिल रहा है और लोग इस पर रील्स और मीम्स बना रहे हैं, जिससे शो की पॉपुलैरिटी बढ़ी है।
डायरेक्टर की मेहनत
मंदार चंदवादकर ने डायरेक्टर असित कुमार मोदी की मेहनत की एप्रिसिएट की। उन्होंने बताया कि असित हर एपिसोड पर ध्यान देते हैं और लेखकों के साथ बारीकी से काम करते हैं। यही कारण है कि शो लगातार दर्शकों का दिल जीतता रहा है।
यूनिक ट्विस्ट
मंदार ने अपकमिंग एपिसोड में एक बड़े ट्विस्ट के बारे में भी इशारा किया। मंदार ने आगे बताया कि शो में आने वाले नए ट्विस्ट ऑडियंस को और अट्रैक्ट कर रहे हैं। खासकर एक ट्रैक में एक लड़की का रोल है, जिसे दो अलग-अलग एप्रोच से दिखाया गया है, जिससे कॉमेडी और कन्फ्यूजन का नया अंदाज सामने आया है।
ये खबर भी पढ़ें...Top OTT Releases July 2025: इस जुलाई के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा हंगामा, ये रही लिस्ट
आर्टिस्ट्स के रोल्स
मंदार चंदवादकर का मानना है कि शो की सक्सेस में आर्टिस्ट्स का इम्पोर्टेन्ट रोल है। हर कलाकार अपने किरदार के साथ पूरी ईमानदारी से जुड़ा है, चाहे वह भूतनी का किरदार हो या गोकुलधाम के अन्य किरदार। जब कलाकार अपने रोल में अच्छे से फिट होते हैं, तो ऑडियंस का इंगेजमेंट नैचुरली बढ़ता है।
/sootr/media/post_attachments/assets/images/2022/12/25/taraka-mahata-ka-ulta-cashama_1671955720-878583.png?w=414&dpr=1.0&q=80)
कंसिस्टेंसी और क्वालिटी
बता दें कि, यह शो पिछले 17 सालों से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। मंदार चंदवादकर मानते हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सक्सेस की सबसे बड़ी वजह इसकी कंसिस्टेंसी और क्वालिटी है।
शो में हमेशा कुछ नया होता है, जो दर्शकों का ध्यान खींचता है और उन्हें जोड़े रखता है। इस शो की सफलता में बहुत कुछ नया और मजेदार रहता है जो इसे मनोरंजन की दुनिया में खास बनाता है।
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧
क्या बंद होगा TMKOH शो | Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah fame | TV show Taarak Mehta ka ooltah Chashmah | टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा | असित मोदी | निर्माता असित मोदी | मनोरंजन न्यूज
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/66cc5b75a0a4da94099685bd6e0b694b_original-596378.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200)
/sootr/media/post_attachments/img/article-l-2025617619022368543000-826266.webp)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/07/asit-kumar-modi-on-taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-17-years-671546.jpg)