/sootr/media/media_files/2025/10/15/complaint-filed-against-bigg-boss-fame-tanya-mittal-2025-10-15-15-35-40.jpg)
बिग बॉस 19 की चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इस वक्त सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार उनकी पॉपुलरिटी का कारण उनका गेम नहीं, बल्कि उन पर लगे धोखाधड़ी के आरोप हैं।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी और उनके एक्स-बॉयफ्रेंड बलराज सिंह ने तान्या मित्तल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
इन आरोपों ने तान्या मित्तल के गेम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी सवालों के घेरे में ला दिया है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/15/tanya-mittal-2025-10-15-14-54-11.webp)
फैजान अंसारी का आरोप
फैजान अंसारी ने ग्वालियर में तान्या मित्तल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। उनका कहना है कि तान्या ने लोगों के साथ पैसों की धोखाधड़ी की और उनके बॉयफ्रेंड को जेल भिजवा दिया।
इसके अलावा, फैजान ने दावा किया कि बिग बॉस में तान्या ने अपनी निजी जिंदगी और परिवार के बारे में कई झूठ (tanya mittals statement) बोले हैं, जिनकी पोल अब खुल चुकी है।
बलराज सिंह का तान्या मित्तल के खिलाफ खुलासा
तान्या मित्तल के एक्स-बॉयफ्रेंड बलराज सिंह (bigboss on ott) ने भी उनके खिलाफ वीडियो बनाकर आरोप लगाए थे। बलराज ने दावा किया था कि तान्या उन्हें डेट कर रही थीं और वह बहुत ही फेक थीं।
उन्होंने कहा कि तान्या सिर्फ अपने फायदे के लिए लोगों को बेइज्जत करती हैं और उन्हें जो चाहिए होता है, वो हासिल कर ही लेती हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/10/15/tanya-mittal-2025-10-15-14-54-35.jpg)
तान्या मित्तल का व्यक्तिगत
तान्या मित्तल ग्वालियर की रहने वाली एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं। उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है।
कुछ समय बाद पारिवारिक दबाव के कारण उन्होंने इसे छोड़ दिया और ग्वालियर वापस लौट आईं। तान्या ने अपने घरवालों से छुपकर ऑनलाइन बिजनेस शुरू किया और धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाई।
तान्या मित्तल का दावा है कि ग्वालियर में उनकी कई फैक्ट्री और बड़े-बड़े बिजनेस हैं। वह यह भी कहती हैं कि उनके घर का स्तर किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें...
Kantara Chapter 1 की आंधी में उड़ी वरुण धवन की फिल्म, 2 दिन में 100 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री
प्रोपेगैंडा के आरोपों में घिरी परेश रावल की मच-अवेटेड फिल्म The Taj Story, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us