विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' की रिलीज डेट नजदीक आती जा रही है। कल फिल्म छावा से विक्की कौशल के अलग-अलग लुक का मोशन पोस्टर शेयर किया गया था। आज यानी 21 जनवरी को फिल्म छावा से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक सामने आया है। छावा के मेकर्स मधोक फिल्म्स ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रश्मिका मंदाना के फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किए हैं। मधोक फिल्म्स ने दो पोस्टर शेयर किए हैं, जिसमें रश्मिका 'येसुबाई भोसले' के किरदार में नजर आ रही हैं।
संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है छावा
विक्की कौशल एक बार फिर स्क्रीन पर छाने के लिए तैयार हैं। वह अपनी आने वाली पीरियड-ड्रामा फिल्म 'छावा' से प्रशंसकों के दिलों की धड़कन बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म का टीजर और दिलचस्प पोस्टर पहले से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। अब अभिनेता ने अपनी नई तस्वीर जारी की है, जिसने फिल्म के लिए उत्साह को और भी बढ़ा दिया है।
ये खबर भी पढ़ें...
उर्वशी रौतेला ने अफवाहों को किया खारिज, खुद को बताया ‘अनटच’
दुनिया भर की 35 हजार ऑनलाइन फार्मेसी अवैध, इस रिपोर्ट में दावा
/sootr/media/post_attachments/7864d6ba-2b0.jpg)
विकराल रूप लिए आएंगे विक्की कौशल
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' के नए पोस्टर शेयर किए हैं। पहले पोस्टर में वह हाथों में तलवारें लिए नजर आ रहे हैं और उनके चारों तरफ आग और गुस्सा है, जो एक योद्धा के साहस को दर्शाता है। इसके बाद विक्की कौशल की एक और झलक दिखाई गई है जिसमें वह युद्ध के मैदान में निडरता दिखा रहे हैं। वह एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में ढाल लिए कवच पहने नजर आ रहे हैं।
/sootr/media/post_attachments/d0d44422-735.jpg)
येसुबाई के रोल में रश्मिका
फिल्म छावा में रश्मिका मंदाना छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी, यह रोल विक्की कौशल निभा रहे हैं। 'येसुबाई भोसले' में रश्मिका के लुक की बात करें तो इसमें वह पूरे मेकअप के साथ नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में रश्मिका मंदाना मराठी रीति-रिवाज से पहनी गई साड़ी और नेकलेस में मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में रश्मिका इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं। फिल्म से रश्मिका के पोस्टर्स शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा है, 'हर महान राजा के पीछे एक शक्तिशाली रानी की ताकत होती है, पेश है रश्मिका मंदाना को स्वराज्य की शान महारानी येसुबाई के रोल में।'
ये खबर भी पढ़ें...
सैफ अली खान के फैंस के लिए खुशखबरी, आज अस्पताल से हो सकते हैं डिस्चार्ज
पटौदी परिवार की 15,000 करोड़ की संपत्ति पर सरकार करेगी कब्जा
कब होगी छावा रिलीज
आपको बता दें, फिल्म छावा 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। वहीं, फिल्म का ट्रेलर कल यानी 22 जनवरी को रिलीज होगा, जिसका विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म छावा का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं और दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म में संगीत दिया है।