War 2 Release होते ही फिल्म ने बनाया नया रिकॉर्ड, फैन्स ने ऋतिक-एनटीआर की फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया है। फैन्स का क्रेज देखने लायक है, जिन्होंने थिएटर्स के बाहर जमकर जश्न मनाया।

author-image
Kaushiki
New Update
war-2-movie-review
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bollywood News movie review: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 (War 2) ने फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और रिलीज के साथ ही इसने एक नया इतिहास रच दिया है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का ये लेटेस्ट चैप्टर सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक फेस्टिवल बन गया है।

ऋतिक रोशन और तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के फैन्स का क्रेज देखने लायक है। देशभर के थिएटर्स में वॉर 2 को लेकर जो धमाकेदार माहौल देखने को मिल रहा है, वो किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है।

फैन्स ने मनाया जश्न

खासकर, जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के फैन्स ने तो इस फिल्म को अपनी पर्सनल जीत मानकर जश्न मनाया है। शुक्रवार को फिल्म के पहले शो के लिए फैन्स सुबह 4 बजे से ही थिएटर्स के बाहर पहुंच गए थे।

भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि सड़कों पर जुलूस निकाले गए, पटाखे और मशालें जलाकर लोगों ने जश्न मनाया। सोशल मीडिया (जूनियर एनटीआर फिल्म) पर वायरल हो रहे वीडियोज में आतिशबाजी और डांस करते फैन्स को देखकर ये साफ हो गया है कि यह सिर्फ एक फिल्म की रिलीज नहीं, बल्कि एक त्यौहार है।

सुपरस्टार के बड़े-बड़े कटआउट्स और बैनर लेकर फैन्स सिनेमाघरों में पहुंचे और थिएटर्स के अंदर भी सीटियां और तालियां बजाकर फिल्म का स्वागत किया।

फैन्स ने वॉर 2 को बताया ब्लॉकबस्टर

हालांकि, अभी क्रिटिक्स के रिव्यू आने बाकी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स के रिव्यू बेहद पॉजिटिव हैं। एक्स पर वॉर 2 लगातार ट्रेंड कर रहा है और लोग इसे एक्शन, सस्पेंस और इमोशनल पहलुओं से भरपूर एक "थ्रिल राइड" बता रहे हैं।

फैन्स खासकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक फैन ने फिल्म का फर्स्ट रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, "वॉर 2 एक जबरदस्त राइड है, पूरा सस्पेंस, रोमांच और रोमांच! और हम अभी दिल टूटने के लिए तैयार नहीं हैं।"

वहीं एक और फैन ने जूनियर एनटीआर के परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए लिखा, "वॉर 2 में जूनियर एनटीआर एक दमदार कलाकार हैं! उनकी जबरदस्त एनर्जी, इंटेंस एक्शन, और बेजोड़ करिश्मा ने पर्दे पर आग लगा दी है! ये ब्लॉकबस्टर 5/5 के लिए एकदम सही है - एक सिनेमैटिक मास्टरपीस!"

ये खबर भी पढ़ें...War 2 का धमाकेदार रिवील: जानिए ऋतिक, जूनियर एनटीआर और YRF स्पाई यूनिवर्स की पूरी कहानी

वॉर 2 की खासियतें

  • एक्शन: फिल्म का एक्शन नेक्स्ट लेवल है, जो दर्शकों को सीट से चिपके रहने पर मजबूर कर देता है।
  • केमिस्ट्री: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इलेक्ट्रिफाइंग है।
  • सस्पेंस और थ्रिल: फिल्म में शुरू से आखिर तक सस्पेंस बना रहता है, जो दर्शकों को बांधे रखता है।
  • जूनियर एनटीआर का डेब्यू: तेलुगु सुपरस्टार का बॉलीवुड डेब्यू बेहद धमाकेदार है, जो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है।

वॉर 2 की कहानी

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2, यशराज फिल्म्स के लगातार बढ़ते स्पाई यूनिवर्स का लेटेस्ट चैप्टर है। पठान और टाइगर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद, इस फिल्म से दर्शकों की उम्मीदें बहुत ज्यादा थीं, और शुरुआती रिव्यू से लगता है कि फिल्म उन उम्मीदों पर खरी उतरी है।

फिल्म की कहानी में इस बार दांव और भी ऊंचे हैं। स्टोरी के मुताबिक, ऋतिक रोशन ने मेजर कबीर धालीवाल के रूप में कमबैक किया है लेकिन इस बार उनका किरदार ग्रे शेड में है।

वह बेकाबू हो गया है और भारत का सबसे खतरनाक खलनायक बनकर उभर रहा है। वहीं, अपने मच अवेटेड बॉलीवुड डेब्यू में, जूनियर एनटीआर एक एलिट एजेंट विक्रम के रूप में नजर आ रहे हैं, जिन्हें कबीर को रोकने का काम सौंपा गया है।

इसके बाद दुनिया भर में कई देशों में फैली एक चूहे-बिल्ली की दौड़ शुरू होती है, जिसमें जबरदस्त स्टंट, टेंस कोंफ्रोंटेशन और एक इमोशनल ड्रामा है। YRF स्पाई यूनिवर्स की स्टोरीलाइन में यह ट्विस्ट फैन्स को काफी अट्रैक्ट कर रहा है।

जूनियर एनटीआर ने की ऋतिक रोशन की तारीफ

वॉर 2 की रिलीज से पहले, एक इवेंट में जूनियर एनटीआर ने अपने को-स्टार ऋतिक रोशन की जमकर तारीफ की। उन्होंने ऋतिक को देश के सबसे बेहतरीन डांसर्स में से एक बताया।

एनटीआर ने कहा, "मेरा सफर उनके साथ शुरू हुआ है। इतने सालों बाद मुझे उनके साथ एक्टिंग और डांस करने का मौका मिला।" उन्होंने आगे कहा, "यह एनटीआर की हिंदी सिनेमा में आने वाली फिल्म नहीं है, बल्कि ऋतिक सर के तेलुगु सिनेमा में आने की फिल्म है, क्योंकि तेलुगु वर्जन में सभी डायलॉग्स उनकी आवाज में सुनाई देंगे।" यह बात सुनकर फैन्स के बीच उनकी रिस्पेक्ट और भी बढ़ गई।

ये खबर भी पढ़ें...War 2 का टीजर आउट, ऋतिक-एनटीआर की जबरदस्त भिड़ंत ने मचाई धूम, कियारा की खूबसूरती ने लगाए चार चांद

फिल्म की ग्लोबल रिलीज

बता दें कि, ये फिल्म एक मास एक्शन एंटरटेनर है। मूवी को भारत में हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज किया गया है। देश में मूवी करीब 5 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई है।

इतना ही नहीं, फिल्म उत्तरी अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, यूएई, सऊदी अरब और कुवैत में डॉल्बी सिनेमा स्क्रीनिंग सहित कई देशों में भी रिलीज की गई है।

इस ग्लोबल रिलीज से यह साफ है कि यशराज फिल्म्स ने इसे एक मेगा-ब्लॉकबस्टर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इनिशियल रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Bollywood News Hrithik Roshan ऋतिक रोशन यशराज फिल्म्स movie review जूनियर एनटीआर जूनियर एनटीआर फिल्म वॉर 2