War 2 का टीजर आउट, ऋतिक-एनटीआर की जबरदस्त भिड़ंत ने मचाई धूम, कियारा की खूबसूरती ने लगाए चार चांद

फिल्म 'War 2' का 1 मिनट 34 सेकंड का टीजर ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें ऋतिक को कबीर के किरदार में दिखाया गया है, जो पहले से ज्यादा खतरनाक और मतलबी नजर आ रहे हैं।

author-image
Kaushiki
New Update
war 2 teaser out
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'War 2' का टीजर रिलीज हो चुका है। इस एक्शन पैक्ड फिल्म में जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म के टीजर में धमाकेदार फाइट सीक्वेंस और कियारा आडवाणी का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है।

ये खबर भी पढ़ें... टैक्स फ्री नहीं हुई फिल्म 'फुले' तो कांग्रेस ने रखी फ्री स्क्रीनिंग

 

War 2 टीजर में क्या खास

फिल्म 'War 2' का 1 मिनट 34 सेकंड का टीजर ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें ऋतिक को कबीर के किरदार में दिखाया गया है, जो पहले से ज्यादा खतरनाक और मतलबी नजर आ रहे हैं।

टीजर में ट्रेन के ऊपर एक्शन, फाइटर जेट, बर्फीली जगहों पर लड़ाई और भेड़िये से मुकाबला जैसे हाई-एड्रेनालाईन सीन्स शामिल हैं। ऋतिक को कबीर के रूप में दिखाया गया है जो इस बार और भी ज्यादा खतरनाक और मस्कुलर नजर आ रहे हैं।

ट्रेन की छत पर दौड़ते हुए, फाइटर जेट में लड़ते हुए, और बर्फीली जगहों पर भेड़िये से लड़ते हुए ऋतिक का एक्शन अत्यंत रोमांचक है।

जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर पहली बार बॉलीवुड में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे। टीजर में उनके दमदार लुक और फिटनेस को देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। उनका एक्शन भी किसी से कम नहीं है, जो फिल्म की बड़ी खासियत बनेगी।

ये खबर भी पढ़ें... किस अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे सलमान खान, जल्द शुरू हो सकती है शूटिंग

कियारा का ग्लैमरस अवतार

टीजर में कियारा आडवाणी का बोल्ड और खूबसूरत लुक भी दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। उनका स्विमसूट अवतार फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाता है और फैंस उनकी तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। उन्होंने अपनी खूबसूरती से सभी का दिल जीत लिया है।

रिलीज डेट और पब्लिक रिएक्शन

टीजर के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों और ट्रेड एक्सपर्ट्स ने जमकर तारीफ की है। फैंस का मानना है कि यह फिल्म अब तक का सबसे शानदार एक्शन फिल्म हो सकती है। कई लोगों ने इसे रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म बताया है और रिलीज के लिए बेहद उत्साहित हैं। 'War 2' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये खबर भी पढ़ें...

विद्या बालन की फिल्म की शूटिंग रुकवाने को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं विजय शाह

आमिर खान की सितारे जमीन पर का ट्रेलर रिलीज, सोशल मैसेज और ह्यूमर से भरपूर है फिल्म की स्टोरी

मनोरंजन न्यूज | hrithik roshan movie | जूनियर एनटीआर फिल्म | Jr NTR | Trailer Release 

मनोरंजन न्यूज कियारा आडवाणी Hrithik Roshan hrithik roshan movie जूनियर एनटीआर जूनियर एनटीआर फिल्म Jr NTR War Trailer Release