बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में अपनी आखिरी इच्छा जाहिर की है, जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान जनता के चहेते हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों उनके बंगले ‘मन्नत’ के बाहर इंतजार करते हैं। शाहरुख खान अपनी लाजवाब एक्टिंग के चलते आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
क्या है किंग खान की आखिरी इच्छा?
शाहरुख खान को बॉलीवुड में 3 दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है। शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी। कड़ी मेहनत और संघर्ष से शाहरुख खान ने बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में अपना नाम बनाया है। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनके सोशल मीडिया फैंस भी उनकी आखिरी ख्वाहिश जानकर आश्चर्य में पड़ गए हैं।
लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजे गए
शाहरुख खान ने स्विट्जरलैंड लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के दौरान अपनी आखिरी इच्छा जताई और बताया की उनकी लास्ट मोमेंट कैसा होना चाहिए। शाहरुख को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है। शाहरुख खान की फिल्में हर बार बॉक्स ऑफिस पर हिट जाती हैं। अब शाहरुख खान उनकी बेटी सुहाना के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं।
जब उनसे लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या वे आखिरी पल तक एक्टिंग करना चाहेंगे? तब शाहरुख ने इस पर सिर हिलाते हुए कहा कि 'हां, जब तक मैं मर न जाऊं, तब तक मैं एक्टिंग करूंगा, मेरे सपना है कि कोई एक्शन बोले और मैं मर जाऊं, फिर वो कट बोले और मैं कभी न उठूं'। साथ ही उन्होंने बताया कि वे हमेशा एक्टिंग करते रहना चाहते हैं।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें