बिगबॉस सीजन 15: अरमान कोहली की सलमान से रिक्वेस्ट, फिर से शो में आ सकते हैं

author-image
एडिट
New Update
बिगबॉस सीजन 15: अरमान कोहली की सलमान से रिक्वेस्ट, फिर से शो में आ सकते हैं

टीवी का चर्चित रियलिटी शो बिगबॉस हर साल अपनी स्टारकास्ट को लेकर कंट्रोवर्सी में रहता है। बिगबॉस के सीजन 7 में नजर आ चुके एक्टर अरमान कोहली को इस सीजन के हिट होने के बाद भी वो सफलता हासिल नहीं हुई, जिसके लिए वो शो का हिस्सा बने थे। लिहाजा अरमान ने फिर शो में आने की इच्छा जाहिर की है।

फैन ने किया सजेस्ट

अरमान ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर फैन्स के साथ इंटरेक्शन किया था। एक फैन ने ही उन्हें सजेस्ट किया कि अरमान को एक बार फिर बिगबॉस के घर का हिस्सा बनना चाहिए। फैन ने कमेंट में लिखा कि सर आप बिग बॉस हाउस में जाओ और झंडे गाड़ दो,। सलमान खान सर अरमान सर को ले लो बिग बॉस 15 में।

सलमान से अरमान ने की अपील

फैन के इस सजेशन को लेकर अरमान भी काफी संजीदा नजर आए। अरमान ने ट्विटर इंटरेक्शन सेशन में आए इस कमेंट के स्क्रीनशॉट को एक इमोजी के साथ ट्वीट किया। इस ट्वीट में कोहली ने सलमान खान को भी टैग किया है और उन्हें एक मौका देने की अपील की है।

अरमान का अरमान
Advertisment