रिया की सेल्फी : सुशांत की मौत के बाद उबर रहीं हैं रिया, सेल्फी शेयर कर दिया सन्देश

author-image
एडिट
New Update
रिया की सेल्फी : सुशांत की मौत के बाद उबर रहीं हैं रिया, सेल्फी शेयर कर दिया सन्देश

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इस केस में फंसी रिया चक्रवर्ती अब धीरे-धीरे वापसी कर रही हैं। ड्रग्स केस में जेल की हवा खाकर आईं रिया चक्रवर्ती अब नार्मल जिंदगी की ओर अपने कदम बढ़ा रही हैं। वहीं अब उन्होंने लंबे समय बाद सोशल मीडिया पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है और साथ ही में एक खास सन्देश भी दिया है।

उठो और चमको - रिया

रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है और इसमें सन्देश दिया है "उठो और चमको"। इस पोस्ट से एक्ट्रेस ने यह सन्देश देने की कोशिश की है कि, जिंदगी में रुकना नहीं चाहिए और एक बार फिर उठकर चमकना चाहिए'। रिया का यह पोस्ट काफी चर्चाओं में बना हुआ है। तस्वीर में रिया लंबे समय बाद मुस्कराती नजर आ रही हैं।

चेहरे में नजर आएंगी रिया

वर्क फ्रंट की बात करें तो रिया अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'चेहरे' का हिस्सा हैं। इस फिल्म के साथ वो कमबैक करेंगी। चेहरे में अन्नू कपूर, रघुबीर यादव, क्रिस्टल डिसूजा और रघुबीर यादव भी हैं। सुशांत के निधन के बाद यह उनकी पहली फिल्म है।

राइज एंड शाइन
Advertisment