रायबरेली लोकसभा सीट पर नामांकन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद लोग मोदी- मोदी के नारे लगा रहे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का दावा है। जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई...
वायरल वीडियो का दावा
इन दिनो सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) माथे पर तिलक लगाए, माला पहने हुए मंदिर से बाहर निकल रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। वायरल वीडियो का दावा है कि राहुल गांधी रायबरेली की लोकसभा सीट पर नामांकन के बाद रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे।
ये खबर भी पढ़िए...देशी अंदाज में मेट गाला पहुंची लापता लेडीज
वायरल हो रहा वीडियो...
वीडियो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- राहुल गांधी ने रायबरेली से अपनी उम्मीदवारी दाखिल करने के बाद अयोध्या का दौरा किया। इस तरह भीड़ ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए उनका स्वागत किया।
Rahul Gandhi the *SHAMELESS* visits Ayodhya after filing his candidature from Rae Bareli. Crowds greet him vociferously shouting 🫢🫢🫢 Listen pic.twitter.com/LRDIge1zIP
— hlkedia (@hlkedia3) May 4, 2024
एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने लिखा- रायबरेली से उम्मीदवारी दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने अयोध्या का दौरा किया। इस दौरान भीड़ 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगी।
Rahul Gandhi visits Ayodhya after filing his candidature from Rae Bareli. Crowds shout 'Modi Modi'.@RahulGandhi pic.twitter.com/zjUD0M5sNZ
— सनातनी हिन्दू राकेश (मोदी का परिवार) (@Modified_Hindu9) May 6, 2024
जानें क्या है वायरल वीडियो का सच...
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए thesootr ने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च करने पर हमें ये वीडियो ANI न्यूज एजेंसी के ऑफिशियल X अकाउंट पर मिला।
#WATCH | Slogans including "Narendra Modi Zindabad", "Rahul Gandhi Zindabad" raised by some people during Congress MP Rahul Gandhi's visit to Baba Baidyanath Dham temple, in Deoghar, Jharkhand pic.twitter.com/FEInvJOLfV
— ANI (@ANI) February 3, 2024
3 फरवरी 2024 को शेयर किया गया ये वीडियो झारखंड के देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर का है। जहां राहुल गांधी के सामने लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए थे।
ये खबर भी पढ़िए...Fact Check में देखिए Congress और Muslims से जुड़े बयान की सच्चाई !
गलत है वायरल वीडियो का दावा
दरअसल, फरवरी में राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा झारखंड पहुंची थी। इस दौरान कांग्रेस सांसद देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। लाल धोती पहने राहुल ने मंदिर में विधि विधान से पूजा की। पूजा-अर्चना कर बाहर निकले तो राहुल के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। वहां मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए थे। इस तरह साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।
ये खबर भी पढ़िए...Fact Check !। यहां जानिए तरबूज असली है या नकली..!