लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिंदुओं को लेकर बयान दिया था। जिस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई थी। बीजेपी के कई दिग्गजों ने राहुल गांधी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक: नए आपराधिक कानून के तहत वकील ने दरोगा को पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल
ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बताते हुए शेयर किया जा रहा है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पत्रकारों से बात करते हुए मोहन यादव ने राहुल गांधी को फिरोज गांधी का पोता और इटेलियन मां का बेटा कहते हुए निशाना साधा है... तो आइए जानते हैं फैक्ट चेक ( Fact Check ) के जरिए, क्या है वायरल वीडियो ( Viral Video ) की सच्चाई...
वायरल हो रहा वीडियो...
वायरल वीडियो को कई यूजर्स ने एक्स पर शेयर किया है।
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री यादव जी ने राहुल गांधी के बारे में क्या सत्य कहा है सुन लीजिए।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री यादव जी ने राहुल गांधी के बारे में क्या सत्य कहा है सुन लीजिए pic.twitter.com/2pOapWEXRy
— vinay srivastava (@MatterTable) July 5, 2024
जानें क्या है इस वीडियो का सच...
thesootr ने जब वायरल वीडियो के दावे की जांच की तो पाया कि राहुल गांधी पर यह बयान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने नहीं दिया है। यह बयान मध्य प्रदेश के हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का है।
thesootr ने यूट्यूब पर चैनल पर रामेश्वर शर्मा के बयान वाला वीडियो 2 जुलाई 2024 को शेयर किया था जिसको शेयर कर thesootr ने बताया था कि सदन में राहुल गांधी के हिंदुओं पर दिए गए बयान पर क्या बोले विधायक रामेश्वर शर्मा।
ये खबर भी पढ़िए...फैक्ट चेक: हाथरस में भगदड़ मचने से ठीक पहले का वीडियो हुआ वायरल
गलत है वायरल वीडियो का दावा
द सूत्र फैक्ट चेक ( thesootr fact check ) से ये साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। वायरल वीडियो का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव से कोई सम्बंध नहीं है। इसलिए वायरल हो रहे ऐसे वीडियो और पोस्ट से दूर रहे, सही खबरों और फैक्ट चेक के लिए द सूत्र देखते रहें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें