Hair cair tips: ठंड में इस वजह से झड़ते है बाल, भूलकर भी न करें ये गलतियां

author-image
एडिट
New Update
Hair cair tips: ठंड में इस वजह से झड़ते है बाल, भूलकर भी न करें ये गलतियां

सर्दी आ चुकी है सर्दी आते ही हम अपने सिर को सर्दी से बचाने के लिए कैप पहनना शुरू कर देते हैं। वुलन कैप से सर्दी तो नही लगती, पर कैप बालों को रफ और वेजान बनाता है। ऊनी कैप ज्यादा समय तक लगाने पर बाल सांस नहीं ले पाते हैं, साथ ही बालों का मॉइश्चर भी कम होता जाता है। सर्दियों में आप कोशिश करें कि मिक्स वूलन का फैब्रिक का इस्तेमाल करें। इससे आपके बालों का टूटना कम हो जाएगा।

ठंडी हवा से बालों को बचाएं

सर्दी की ठंडी हवा से हेयर्स का नेचुरल मॉइश्चर (Natural moisture) कम हो जाता है, जिससे बाल टूटने और झड़ने लगते हैं। यही वजह है कि सर्दियों के मौसम से ज्यादा बाल टूटते हैं। कोशिश करें कि ज्यादा ठंडी हवाओं के संपर्क में ना आएं।

ज्यादा गर्म पानी से बाल न धोएं

सर्दी में गर्म पानी से सब ही नहातें हैं, लेकिन आप जानते हैं कि गर्म पानी से बाल धोने से बालों का झड़ना (hair fall) बढ़ जाता है। दरअसल गर्म पानी से हेयर वॉश करने से बालों की नेचुरल नमी कम हो जाती है। इस कारण बाल डीहाइड्रेट(dehydrate) हो जाते हैं, जिस वजह से बालों का टूटना बढ़ जाता है। सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए ठंडे पानी या फिर गुनगुने पानी से हेयर वॉश करें, आप देखेंगे कि आपके बालों का झड़ना कम हुआ है।

हीटिंग अप्लाइंसेस का न करें यूज

हेयर्स को स्टाइलिश दिखने के लिए अक्सर लड़कियां बालों में हीट अप्लाइंसेस का यूज करती हैं। बालों में हीट अप्लाइंसेस का यूज करने से स्टाइलिश हेयरस्टाइल तो बन जाते हैं, लेकिन हीट से बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। हीट अप्लाइंसेस का इस्तेमाल करने से बाल डैमेज, रफ और बेजान होने लगते हैं, जिससे बाल तेजी से झड़ने लगते हैं। बालों में हीट स्टाइलिंग का कम से कम इस्तेमाल करें और वीक में दो बार गुनगुने नारियल के तेल से बालों की मसाज करें इससे बालों की रफनेस काफी हद तक कम होगी।

solution TheSootr Winter Hair Fall विंटर हेयर फॉल