/sootr/media/media_files/2025/01/10/bKEA6qOjB0MS7si9hdzJ.jpg)
मध्य प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया है। उमरिया के रेवतला गांव से एक युवक अपनी शादी के लिए लड़की को लेकर विदिशा जा रहा था। उसके साथ उसका मामा और जीजा भी थे। यात्रा के दौरान, मामा ने भांजे से कहा कि वह उसी लड़की से शादी करना चाहता है। भांजा, मामा की बात टाल नहीं सका और लड़की को मामी मानने के लिए तैयार हो गया।
लड़की ने डायल-100 पर दी सूचना
इस अप्रत्याशित घटना से लड़की घबरा गई और उसने तुरंत डायल-100 पर संपर्क किया। सूचना बीना जीआरपी कंट्रोल रूम तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। जैसे ही ट्रेन बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंची, सिटी पुलिस और जीआरपी ने मिलकर कोच को घेर लिया। हालांकि, इससे पहले एक आरोपी भागने में सफल हो गया।
उज्जैन की पंचायतों के बाद राज्य में 55 जगहों से उठी नाम बदलने की मांग
पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया
पुलिस ने लड़की के साथ मौजूद तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए जीआरपी थाने ले गई। जांच में पता चला कि सभी आरोपी विदिशा के पास उदयपुर गांव के रहने वाले हैं। यह भी खुलासा हुआ कि लड़की के भाई को पैसे देकर लड़की को शादी के लिए ले जाया जा रहा था।
बोल हरि बोल : ठेकेदार हड़प गया साहब का बंगला, अब डोलेगी कलेक्टरों की कुर्सी
मानव तस्करी की आशंका
पुलिस इस मामले को मानव तस्करी से जोड़कर देख रही है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है। लड़की के परिजनों को बीना बुलाया गया है ताकि उनसे इस संबंध में पूछताछ की जा सके।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक