lPL 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज की। एकतरफा फाइनल मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। एक तरफ 10 साल बाद केकेआर के घर आईपीएल की ट्रॉफी आई। दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम के खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ दिखाई दे रही थी। लेकिन सबसे ज्यादा निराशा जिसके चेहरे पर थी, वह थी हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन।
फूट-फूटकर रोने लगी काव्या मारन
हैदराबाद की टीम ने पूरे सीजन शानदार खेल खेला। आईपीएल का सबसे विशाल स्कोर भी बनाया लेकिन टीम IPL फाइनल मुकाबला जीत नहीं पाई। हैदराबाद की हार के बाद उनकी मालकिन काव्या मारन बहुत निराश हो गई। काव्या को स्टैंड्स में फूट-फूटकर रोते ( kavya maran crying ) हुए देखा जा सकता था। उनका हार के बाद दुखी होकर रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...
Weather Update: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने लिया यू टर्न, इन जिलों में हुई झमाझम बारिश
केकेआर के लिए बजाई ताली
काव्या मारन दुखी और निराश जरूर थी पर वे जीतने वाली टीम को बधाई देना नहीं भूली। केकेआर की जीत पर काव्या खड़े होकर ताली बजाती दिखाई दी ( kavya maran clapping ) । साथ ही उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों की भी पूरे सीजन शानदार खेल दिखाने के लिए सराहना की।
ये वीडियो देखें...
जैसलमेर में हीटवेव का पहला शिकार बना सुजलॉन विंड मिल
तीसरी बार चैंपियन बनी केकेआर
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम तीसरी बार आईपीएल की चैंपियन बन गई है। इससे पहले 2012, 2014 और फिर अब 2024 में टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की। ये पहला मौका है जब गौतम गंभीर के अलावा किसी और कप्तान ने टीम को फाइनल जिताया हो। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने फाइनल मुकाबला जीता। हालांकि गंभीर टीम के कोच थे।
टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी। हालांकि टीम ने पावरप्ले में ही 3 विकेट गवां दिए। इसके बाद केकेआर की धाकड़ गेंदबाजी के आगे हैदराबाद 19वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई। टीम ने महज 113 रन बनाए। कोलकाता ने 11वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर इसे चेज कर लिया। व्यंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रन बनाए।
thesootr links
काव्या मारन रोने लगी
रोने लगी काव्य मारन