IPL 2024: ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, 58 बॉल में चेज किया 166 रनों का स्कोर

हैदराबाद ने बगैर विकेट गंवाए 9.4 ओवरों में ही चेज कर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के हीरो ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
 2024-05-09T081710.885.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MUMBAI. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 ( IPL 2024 ) के 57वें मुकाबले को मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से अपने नाम किया। जीत के हीरो टीम के दोनों सलामी बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा ( Abhishek Sharma ) और ट्रेविस हेड ( Travis Head ) रहे, जिन्‍होंने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। हैदराबाद की इस जीत के साथ प्‍लेऑफ की रेस भी और दिलचस्‍प हो गई है। अब दो टीमें 16-16 अंक लेकर टॉप-2 में हैं। केकेआर, राजस्‍थान शीर्ष पर है। 14 अंकों के साथ हैदराबाद तीसरे स्‍थान पर आ गई है। हालांकि अभी तक कोई भी एक टीम आधिकारिक तौर पर प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की नहीं कर पाई हैं। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ टीम ने 166 रनों का टारगेट सेट किया। जवाब में हैदराबाद ने बगैर विकेट गंवाए 9.4 ओवरों में ही चेज कर मैच अपने नाम कर लिया।  इस जीत के हीरो ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई। सबसे पहले ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों पर फिफ्टी जमाई। इसके बाद अभिषेक ने 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। दोनों ने 58 गेंदों पर नाबाद 167 रनों की पार्टनरशिप की। दूसरी ओर लखनऊ टीम का कोई भी गेंदबाज विकेट तो दूर की बात है, हेड और अभिषेक पर अंकुश भी नहीं लगा सका।

ये खबर भी पढ़िए...T20 World Cup 2024 : वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च, इस दिन भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीम

विध्वंसक बल्लेबाजी के लिए मेरे पास शब्द नहीं :केएल राहुल

हेड और अभिषेक की दमदार पारी को देखकर केएल राहुल हैरान रह गए। मैच के बाद जब उनसे पूछा गया कि हेड और अभिषेक की बल्लेबाजी के बारे में आपका क्या कहना है, इसपर उन्होंने कहा कि इस तरह की बैटिंग के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। केएल राहुल ने कहा, इस तरह की बल्लेबाजी के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। हमने इससे पहले उनके मैच टीवी पर देखे थे, लेकिन यह शानदार बैटिंग थी। आज की बैटिंग को देखने के बाद समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं। ऐसा लग रहा था कि उनका हर शॉट बल्ले के बीचोबीच लग रहा था। उन्होंने हमें मौका ही नहीं दिया कि हम देख सकें कि पिच कैसा व्यवहार कर रही है। हालांकि मुझे ऐसा नहीं लगता की दूसरी पारी में पिच ने कुछ अलग रूप दिखाया।

जीत के साथ नंबर-3 पर पहुंची हैदराबाद

62 गेंद बाकी रहते हुए इस मैच को जीतने के साथ ही हैदराबाद टीम का नेट रनरेट प्लस में 0.406 हो गया है। इसी के साथ यह टीम अब चौथे नंबर से तीसरे पायदान पर आ गई है। उसने अब 12 मुकाबलों में से 7 में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर लखनऊ ने 12 में से 6 मैच ही जीते हैं। वो अभी छठे नंबर पर बरकरार है।

ये खबर भी पढ़िए...Women T20 World Cup 2024 : शेड्यूल का ऐलान, इस दिन भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीम

इस तरह मैच में बने कुछ बड़े रिकॉर्ड्स

हेड और अभिषेक की इस ताबड़तोड़ पारी के बाद रिकॉर्ड्स की झड़ी सी लग गई है। IPL इतिहास में पहली बार शुरुआती 10 ओवरों के अंदर इतना बड़ा स्कोर बना है। साथ ही यह लीग के इतिहास में पावरप्ले में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। आइए जानते हैं कुछ खास और बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में...

ये खबर भी पढ़िए...T20 विश्व कप 2024 : टीम इंडिया 21 मई को अमेरिका के लिए होगी रवाना, दो ग्रुप में बंटकर जाएगी टीम, जानें क्या है वजह

IPL इतिहास में पावरप्ले में हाइएस्ट स्कोर

125/0 - हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स, 2024
107/0 - हैदराबाद vs लखनऊ, 2024
105/0 - कोलकाता vs बेंगलुरु, 2017
100/2 - चेन्नई vs पंजाब किंग्स, 2014
93/1 - पंजाब किंग्स vs कोलकाता 2024

सबसे कम गेंदों में 100+ रनों की पार्टनरशिप (IPL)

30 बॉल  -  ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा vs दिल्ली 2024
34 बॉल  -  ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा vs लखनऊ 2024 *
36 बॉल  -  हरभजन सिंह और जे सुचित vs पंजाब 2015
36 बॉल  -  क्रिस लिन और सुनील नरेन vs बेंगलुरु 2017

IPL मैच में शुरुआती 10 ओवरों में सबसे बड़ा स्कोर

167/0 (9.4)  - हैदराबाद vs लखनऊ, 2024
158/4  - हैदराबाद vs दिल्ली, 2024
148/2  - हैदराबाद vs मुंबई, 2024
141/2  - मुंबई vs हैदराबाद, 2024

सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते हुए जीत का रिकॉर्ड

62 बॉल - हैदराबाद vs लखनऊ, 2024 (टारगेट: 166) *
57 बॉल - दिल्ली vs पंजाब किंग्स, 2022 (टारगेट: 116)
48 बॉल - डेक्कन चार्जर्स vs मुंबई, 2008 (टारगेट: 155)

ये खबर भी पढ़िए...WestIndies नहीं जीत पाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 ! बन रहा ये संयोग, विश्व कप में 5 विदेशी टीमों में 21 भारतीय खिलाड़ी

बदोनी और पूरन ने खेली दमदार पारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए एक समय लखनऊ टीम ने 66 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने टीम को संभाला और लाज बचाई। बदोनी ने 30 गेंदों पर 55 रनों की दमदार नाबाद पारी खेली। जबकि पूरन ने 26 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए। बदोनी और पूरन के बीच 5वें विकेट के लिए 52 गेंदों पर 99 रनों की नाबाद पार्टनरशिप हुई। इसके बदौलत लखनऊ टीम ने 4 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए। दूसरी ओर हैदराबाद टीम के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2 और कप्तान पैट कमिंस ने 1 विकेट लिया।

हैदराबाद की लखनऊ पर पहली जीत

लखनऊ टीम की आईपीएल में एंट्री 2022 सीजन में हुई है। यह उसका तीसरा ही सीजन है। ऐसे में लखनऊ और हैदराबाद के बीच अब तक सिर्फ 4 ही मैच खेले गए। इस दौरान लखनऊ की टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल की है, जबकि LSG के खिलाफ हैदराबाद टीम ने यह पहली बार जीत का स्वाद चखा है।

IPL 2024 केएल राहुल Abhishek Sharma अभिषेक शर्मा लखनऊ टीम ट्रेविस हेड travis head