/sootr/media/media_files/2025/04/04/rLeNaD1KEei59SeRYBG2.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 17वां मुकाबला 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह है, क्योंकि दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, जिसे चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम इस सीजन में अब तक अपराजित है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स अपनी जीत की लय को बनाए रखना चाहेगी। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के कप्तान रितुराज गायकवाड़ और अक्षर पटेल के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।
CSK और DC के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 30 मुकाबले हो चुके हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 बार दिल्ली को हराया है, जबकि दिल्ली ने 11 बार चेन्नई को मात दी है। इन 30 मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर चेन्नई का 223 और दिल्ली का 198 रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात करें तो चेन्नई का सबसे कम स्कोर 110 और दिल्ली का 83 रहा है। यह आंकड़े इस बात का संकेत देते हैं कि चेन्नई की टीम अधिकतर मैचों में सफल रही है, लेकिन दिल्ली कभी भी उसे चुनौती देने में पीछे नहीं रही।
ये खबर भी पढ़िए... IPL में धोनी लगातार हो रहे फेल, हार के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बता दी वजह
स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम की पिच को स्पिन-फ्रेंडली माना जाता है, लेकिन टी20 मैचों में यहां बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है। यहां खेले गए पिछले मैचों में तेज गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन जैसे-जैसे मैच की दूसरी पारी में गेंद पुरानी होती है, स्पिनरों का दबदबा बढ़ जाता है। इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अधिकतर मैच जीते हैं। यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है, खासकर जब गेंदबाजी स्पिनर्स के हाथ में हो।
मौसम का अनुमान और मैच पर प्रभाव
5 अप्रैल को चेन्नई में बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन बारिश की उम्मीद कम है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन का तापमान 33°C और रात का तापमान 26°C रहने का अनुमान है। इस प्रकार का मौसम खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन खेल में कोई बड़ी रुकावट की संभावना नहीं है। इस प्रकार के मौसम में दोनों टीमों को मैदान पर अपनी रणनीतियों के अनुसार खेलना होगा।
ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: एमपी के अनिकेत वर्मा ने खेली ताबड़तोड़ पारी, स्कोर पहुंचा 160 के पार
रितुराज और अक्षर के बीच युवा कप्तान का संघर्ष
इस मैच में रितुराज गायकवाड़ और अक्षर पटेल के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों युवा कप्तान आईपीएल 2025 में अपनी टीमों को जीत दिलाने के लिए तैयार हैं। रितुराज ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जबकि अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन में बिना हार के रखा है। इस मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा युवा कप्तान अपने टीम को जीत की ओर ले जाता है।
ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: 31 मार्च को MI vs KKR आमने सामने, जानें मौसम और पिच रिपोर्ट
दोनों संभावित संभावित प्लेइंग 11 टीम
चेन्नई सुपर किंग्स-ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन , एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, मथीशा पथिराना और खलील अहमद शामिल हो सकते हैं। जबकि शिवम दुबे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।
DC की संभावित प्लेइंग 11 - जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार। वहीं आशुतोष शर्मा दिल्ली की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।