IPL 2025: आज KKR और RR आमने सामने, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2025 का 6वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें पहले मैच में हार चुकी हैं, और इस मैच को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
ipl-2025-kkr-vs-rr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आईपीएल 2025 का 6वां मुकाबला 26 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा। दोनों टीमें अपने पहले मैच में हार का सामना करने के बाद इस मैच को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हराया था। इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में होंगी।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबरी पर रहा है, क्योंकि दोनों टीमों ने 14-14 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 2 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकल पाया है। इस बराबरी के रिकॉर्ड के बीच, यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा, क्योंकि हर टीम जीत हासिल करने के लिए तैयार है।

ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025 में आज DC vs LSG का मुकाबला, ऐसे बनाएं अपनी Dream 11 Team, जानें कौन जीत रहा

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

केकेआर की संभावित प्लेइंग 11- अजिंक्य रहाणे (कप्तान) सुनील नारायण, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और एनरिक नॉर्टजे शामिल हो सकते हैं। जबकि स्पेंसन जॉनसन और वैभव अरोरा इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।

RR की संभावित प्लेइंग 11- रियान पराग (कप्तान)यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजल फारूकी शामिल हो सकते हैं। जबकि संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025: CSK और SRH दोनों टीमों का जीत के साथ आगाज

दोनों टीमों का हाई और लो स्कोर

इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में कोलकाता का उच्चतम स्कोर 223 रन और राजस्थान का उच्चतम स्कोर 224 रन रहा है। वहीं, कम से कम स्कोर की बात करें, तो केकेआर का न्यूनतम स्कोर 125 रन और राजस्थान का न्यूनतम स्कोर 81 रन रहा है। इन आंकड़ों से यह साफ है कि दोनों टीमें कभी-कभी बहुत अच्छे स्कोर कर सकती हैं, लेकिन कभी-कभी उन्हें मुश्किल का सामना भी करना पड़ता है।

ये खबर भी पढ़िए... IPL 2025 में लार पर प्रतिबंध हटा, गेंदबाजों के लिए बड़ी राहत – UC Cricket

बरसापारा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

गुवाहाटी का बरसापारा स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए एक आदर्श पिच है। यहां रन बनाना आसान होता है, क्योंकि गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आती है। इस स्टेडियम में बड़ी हिट्स खेलना आसान होता है। दूसरी पारी में ओस का असर भी हो सकता है, जिस कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है। इस पिच पर औसतन पहली पारी में 192 रन बनते हैं, जबकि दूसरी पारी में 189 रन।

ये खबर भी पढ़िए... विदिशा नगर पालिका ने 146 सफाईकर्मियों को दी कम सैलरी, अब देनी होगी इतनी रकम

गुवाहाटी का मौसम

गुवाहाटी में 26 मार्च को बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दिन मौसम साफ रहेगा और मैच के दौरान बारिश की कोई आशंका नहीं है। हालांकि, दोपहर में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन मैच के दौरान कोई रुकावट नहीं आएगी। यह टीमों के लिए एक अच्छा संकेत है, क्योंकि मैच बिना किसी विघ्न के संपन्न होगा।

Sports News अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान रॉयल्स kkr vs rr रियान पराग IPL 2025 आईपीएल 2025 hindi news