MP Agniveer Bharti 2025 : मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी का अच्छा मौका, जल्द करें आवेदन

MP अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह भर्ती भोपाल में आयोजित होगी और विभिन्न पदों जैसे फिटर, उपकरण मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन, सर्वेक्षक आदि के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
अग्निवीर बनने का गोल्डन चांस
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP Agniveer Bharti 2025 : भारत सरकार द्वारा भारतीय सेना में अग्निवीर (Agniveer) की भर्ती के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। भोपाल (Bhopal) में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। यह भर्ती योजना भारत के युवाओं के लिए शानदार अवसर लेकर आई है। इस प्रक्रिया में विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल 2025 तक आवदेन कर सकते हैं। आज हम आपको इस भर्ती के बारे में सभी जानकारी देंगे।

पदों की जानकारी

 जिनमें फिटर (Fitter), उपकरण मैकेनिक (Equipment Mechanic), ड्राफ्ट्समैन (Draftsman), सर्वेक्षक (Surveyor), भू सूचना विज्ञान सहायक (Geospatial Technology Assistant), और कई अन्य तकनीकी पद शामिल हैं।

 एलिजिबिलिटी

अग्निवीर भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा का निर्धारण किया गया है।

अग्निवीर (ऑफिस असिस्टेंट / स्टोर कीपर तकनीकी): इस पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में 10+2 (Intermediate) परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा, साथ ही प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास): इस पद के लिए उम्मीदवार को कक्षा 10वीं (Class 10) पास होना चाहिए और प्रत्येक विषय में 33% अंक प्राप्त होना चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास): इस पद के लिए कक्षा 8वीं (Class 8) पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक विषय में 33% अंक अनिवार्य हैं।

ये खबर भी पढ़ें...CISF Constable Recruitment : 10 वीं पास के लिए कांस्टेबल भर्ती, आवेदन करें

शारीरिक योग्यता 

भोपाल रैली भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता के मानक भी निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवार को शारीरिक फिटनेस परीक्षण (Physical Fitness Test) और शारीरिक माप परीक्षण (Physical Measurement Test) में उत्तीर्ण होना जरूरी है। इस के बाद चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination) भी किया जाएगा।

 सैलरी

भोपाल अग्निवीर भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित वेतन मिलेगा। भर्ती के दौरान पहले वर्ष से चौथे वर्ष तक की मासिक सैलरी (Monthly Salary) का विवरण निम्नलिखित है:

  • पहला साल :  30 हजार रुपए (In-hand 21 हजार रुपए)
  • दूसरा साल : 33 हजार रुपए (In-hand 23 हजार रुपए)
  • तीसरा साल :  36 हजार 500 रुपए (In-hand 25 हजार 580 रुपए)
  • चौथा साल :  40 हजार रुपए (In-hand 28 हजार रुपए)

चार वर्षों के बाद, उम्मीदवारों को 11.71 लाख रुपए का "सेवा निधि पैकेज" (Seva Nidhi Package) मिलेगा, जिसमें 5.02 लाख रुपए का योगदान होगा।

ये खबर भी पढ़ें...CISF Recruitment 2025 : सीआईएसएफ में मिल रही है नौकरी, आज ही कर दें आवेदन

आवेदन शुल्क 

आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के लिए 250 रुपए है। वहीं, एससी/एसटी (SC/ST) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए भी आवेदन शुल्क 250 रुपए है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया 

अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

उम्मीदवारों को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

आवेदन करते समय उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों को सही तरीके से अपलोड करना होगा।

आवेदन फॉर्म में फोटो, साइन, आईडी प्रूफ आदि अपलोड करना जरूरी होगा।

ये खबर भी पढ़ें...TPSC Recruitment 2025 : जूनियर इंजीनियर के पदों पर मिल रही सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

भर्ती क्षेत्र

भोपाल भर्ती रैली में अशोकनगर (Ashoknagar), बैतूल (Betul), भोपाल (Bhopal), छिंदवाड़ा (Chhindwara), दमोह (Damoh), गुना (Guna), हरदा (Harda), नर्मदापुरम (Narmadapuram), नरसिंहपुर (Narsinghpur), पांढुर्ना (Pandhurna), पन्ना (Panna), रायसेन (Raisen), राजगढ़ (Rajgarh), सीहोर (Sehore), और विदिशा (Vidisha) जिलों के उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

नई सरकारी नौकरी एमपी में सरकारी नौकरी एमपी सरकारी नौकरी सरकारी नौकरी sarkari naukri physical test of Agniveer recruitment Agniveer recruitment rally agniveer news agniveer army Agniveer