TPSC Recruitment 2025 : जूनियर इंजीनियर के पदों पर मिल रही सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) ने जूनियर इंजीनियर ग्रेड I और ग्रेड II पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक बेवसाइट  https://tpsc.tripura.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

author-image
Manya Jain
New Update
SARKARI NAUKRI TPSC
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

TPSC Recruitment 2025 : त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (TPSC) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में कुल 198 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक बेवसाइट  https://tpsc.tripura.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 7 अप्रैल कर दिया गया है।

पदों की जानकारी

इसमें 105 पद जूनियर इंजीनियर ग्रेड I (Junior Engineer Grade I) और 93 पद जूनियर इंजीनियर ग्रेड II (Junior Engineer Grade II) के होंगे।

योग्यता

जूनियर इंजीनियर ग्रेड I के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री (Degree in Civil Engineering) प्राप्त होनी चाहिए। वहीं, जूनियर इंजीनियर ग्रेड II के लिए उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (Diploma in Civil Engineering) करना अनिवार्य है। इस भर्ती में केवल त्रिपुरा के निवासी (PRTC) ही आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...CISF Recruitment 2025 : सीआईएसएफ में मिल रही है नौकरी, आज ही कर दें आवेदन

आवेदन शुल्क 

  • जूनियर इंजीनियर ग्रेड I के लिए जनरल श्रेणी (General Category) के उम्मीदवारों को 350 रुपए (INR 350) आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।
  •  वहीं, एससी, एसटी, बीपीएल (SC, ST, BPL) और पीएच (PH) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए (INR 250) निर्धारित किया गया है।
  • जूनियर इंजीनियर ग्रेड II के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए (INR 250) और एससी, एसटी, बीपीएल और पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपए (INR 150) आवेदन शुल्क देना होगा।

ये भी पढ़ें...MP Teacher Bharti 2025 : MP में सरकारी टीचर बनने का मौका, 8 अप्रैल तक करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट https://tpsc.tripura.gov.in/ पर जाएं।
  • होमपेज पर मौजूद 'ऑनलाइन आवेदन' लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, एक नया पृष्ठ खुलेगा।
  • यहां अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।
  • अंत में, भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को सेव करें।

ये भी पढ़ें...सरकारी नौकरी में क्या होता है पे-स्केल, किस स्केल पर कितनी मिलती है सैलरी, जानें सबकुछ

अन्य जानकारी

  • भर्ती के जरिए चयनित उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी (Government Job) मिलने का मौका मिलेगा।

  • आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, और उम्मीदवारों को सभी निर्देशों का पालन करना होगा।

  • आवेदन की अंतिम तिथि के बाद किसी भी तरह के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

govt jobs 2025 JOBS 2025 सरकारी नौकरी का मौका नई सरकारी नौकरी सरकारी नौकरी sarkari naukri junior engineer vacancy junior engineer