Govt Jobs 2024: 12 यूनिवर्सिटी के 173 कॉलेजों में प्रिंसिपल पदों पर बंपर भर्तियां

राज्य के 12 विश्वविद्यालयों के 173 कॉलेजों में प्रिंसिपल के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। सबसे ज्यादा भर्तियां बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर में, यहां प्रिंसिपल के चिन्हित किए गए 30 और बैकलॉग के दो पदों पर नियुक्ति होगी।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
bihar principal job 2024

Bihar Govt Jobs 2024

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Bihar Govt Jobs 2024. बिहार की यूनिवर्सिटीज के कॉलेजों में अगस्त तक स्थायी प्रिंसिपल की नियुक्तियां की जाएंगी। बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ( Bihar University Service Commission ) ने प्रोसेस भी शुरू कर दी है। इसके तहत राज्य के 12 विश्वविद्यालयों के 173 कॉलेजों में प्रिंसिपल के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। सबसे ज्यादा भर्तियां बीआरए बिहार विवि, मुजफ्फरपुर में, यहां प्रिंसिपल के चिन्हित किए गए 30 और बैकलॉग के दो पदों पर नियुक्ति होगी।

कब कर सकते हैं आवेदन

बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) ने प्रिंसिपल की नियुक्ति को लेकर वेबसाइट https://bsusc.bihar.gov.in/ पर गाइडलाइन जारी की है। कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन 1 जून से कर सकते हैं। आवेदन की लास्ट डेट 25 जून है।

ये खबर भी पढ़ें...

Highest Salary Jobs 2024: इन प्रोफेशन में मिलेगी मोटी सैलरी

इंटरव्यू अगस्त में होगा

बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष गिरीश कुमार चौधरी का कहना है कि आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने का समय 10 जुलाई तक है। सब कुछ सही रहा तो जुलाई में स्क्रूटनी और स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी करके अगस्त में इंटरव्यू हो जाएगा। प्रिंसिपल की नियुक्ति के लिए टीचिंग व शोध के लिए 60 नंबर, एकेडमिक प्रशासनिक स्कोर 20 नंबर और इंटरव्यू 20 नंबर का होगा।

ये खबर भी पढ़ें...

Indian Army Recruitment 2024: नर्सिंग पदों पर भर्ती, 31 मई लास्ट डेट

कॉलेजों में खाली हैं सबसे अधिक पद

  • बीआरए, बिहार विवि- फ्रेश 30+बैकलॉग 2 पद
  • लनामिवि- 28
  • कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि- फ्रेश 5+9 बैकलॉग
  • जय प्रकाश विवि छपरा- 10
  • तिलका माझी भागलपुर- फ्रेश 10, सिंगल फैकल्टी एक
  • पटना यूनिवर्सिटी-फ्रेश 3+1 बैकलॉग, सिंगल फैकल्टी 4
  • पाटलिपुत्र विवि- फ्रेश 15
  • पूर्णिया विवि- फ्रेश 8
  • बीएन मंडल विवि-10, सिंगल फैकल्टी 1
  • मगध विवि, बोधगया-5
  • मुंगेर विवि-16, सिंगल फैकल्टी एकवीर कुंअर सिंह विवि आरा- फ्रेश 13+1 बैकलॉग

आवेदन प्रक्रिया 

  • ऑफिशियल वेबसाइट bsusc.bihar.gov.in  पर जाएं।
  • डिटेल्स के साथ application भरें।
  • डॉक्यूमेंट की स्कैन कर कॉपी अपलोड करें।
  • सबमिट बटन पर Click करें।
  • प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Bihar University Service Commission बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग Bihar Govt Jobs 2024