CISF Constable Driver Recruitment 2025: सीआईएसएफ में नौकरी करने का मौका ढूंढ रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल ड्राइवर और पंप ऑपरेटर के पदों पर भर्ती शुरू कर दी है। इस भर्ती में 1124 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर 4 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये शुल्क है। SC, ST और ESM उम्मीदवारों को शुल्क में छूट मिलेगी।
क्या है योग्यता
इस भर्ती में 845 कांस्टेबल ड्राइवर और 279 कांस्टेबल ड्राइवर पंप ऑपरेटर के पद हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। हैवी मोटर व्हीकल (HMV), ट्रांसपोर्ट व्हीकल या मोटरसाइकिल गियर का तीन साल का अनुभव होना चाहिए। वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। यह भर्ती केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
CMPFO Recruitment 2025 : हर महीने मिलेंगे 80 हजार, जल्द करें अप्लाई
RBI Recruitment : मेडिकल कंसल्टेंट के पदों के लिए करें आवेदन
आयुसीमा
- 21 साल से 27 साल
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी
कितनी मिलेगी सैलरी
शारीरिक मानक के अनुसार, पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 167 सेंटीमीटर और छाती 80-85 सेंटीमीटर होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 21,700-69,100 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा।
CISF Vacancy 2025: कैसे करेंआवेदन ?
- CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
- New Registration लिंक पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर व ईमेल के साथ रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें और सभी डाक्यूमेंट अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क भरें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालें।
ये भी पढ़ें
पुलिस होमगार्ड भर्ती : 15 हजार पदों पर होगी बहाली, जानें किस जिले में कितनी पोस्ट?
सरकारी नौकरी का अच्छा मौका, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में भर्ती, इस दिन से करें आवेदन