कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती 2025 : बिना एग्जाम नौकरी पाने का शानदार मौका, इतनी मिलेगी सैलरी

कोल इंडिया लिमिटेड में ट्रेनी के 125 पदों पर भर्ती निकली है। सरकारी कंपनी में काम सीखने और करियर बनाने का यह बड़ा मौका है। इसमें आपको ट्रेनिंग के समय हर महीने 22 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी। आइए जानते हैं कौन-कौन इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
coal-india-trainee-recruitment-2025-apply-online
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कोल इंडिया लिमिटेड ने ट्रेनी के खाली पदों को भरने का फैसला किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 125 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कोल इंडिया (CIL) भारत सरकार की एक प्रमुख कोयला खनन कंपनी है। आप भी कोल इंडिया जैसी बड़ी कंपनी का हिस्सा बन सकते हैं। भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

Notification PDF

कब से शुरू होंगे आवेदन? 

कोल इंडिया लिमिटेड ने इस भर्ती के लिए समय-सीमा तय कर दी है। इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 26 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार 15 जनवरी, 2026 तक अपना फॉर्म भर सकेंगे। 

ये खबर भी पढ़िए: Google Jobs: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में ऐसे मिलेगी नौकरी, यहां जानिए सारी डिटेल

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

इस भर्ती में शामिल होने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन बहुत स्पष्ट रखी गई है। चार्टर्ड अकाउंटेंट का पेपर पास करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इंटरमीडिएट पास छात्र भी फॉर्म भर सकते हैं। फाइनेंस क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए यह शानदार मौका है।

ये खबर भी पढ़िए: एमपी में 5 हजार होमगार्ड की भर्ती: चयन प्रक्रिया बदलेगी, पहली बार ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी

कोल इंडिया में नौकरी का मौका

👉 सरकारी कंपनी कोल इंडिया 125 ट्रेनी पदों पर भर्ती कर रही है।

👉 CA या इंटरमीडिएट पास छात्र 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

👉सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 28 वर्ष तय की गई है।

👉 ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 22,000 रुपए सैलरी मिलेगी।

👉 रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाना होगा।

भर्ती के लिए एज लिमिट

Coal India Limited  ने अलग-अलग वर्गों के लिए उम्र सीमा तय की है। सामान्य और ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष है। ओबीसी (OBC) वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी (अधिकतम 31 वर्ष)। एससी और एसटी वर्ग के लिए अधिकतम उम्र 33 वर्ष रखी गई है। दिव्यांग उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार 10 साल की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए: RRB Recruitment 2026: रेलवे में 311 पदों पर भर्ती, जल्द शुरु होंगे आवेदन, मिलेंगी ये सरकारी सुविधाएं

कितना मिलेगा स्टाइपेंड?

ट्रेनी के पद पर चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने 22 हजार रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। यह राशि ट्रेनिंग के समय आपके खर्चों और मेहनत का सम्मान होगी। सरकारी कंपनी में काम का अनुभव आपके करियर में बहुत काम आएगा।

ये खबर भी पढ़िए: सरकारी नौकरी का सपना होगा पूरा, RRB ने रेलवे भर्ती कैलेंडर 2026 किया जारी

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप

कोल इंडिया की वेबसाइट पर रजिस्टर करना बहुत ही आसान है। नीचे दिए गे स्टेप से आप रजिस्टर कर सकते हैं। 

  1. सबसे पहले कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर आपको Apply Online का एक लिंक दिखाई देगा।

  3. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा।

  4. अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

  5. मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक फॉर्म में भरें।

  6. अपने जरूरी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी वेबसाइट पर अपलोड करें।

  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट जरूर ले लें। कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती | Coal India Limited Recruitment | Recruitment in Coal India | government jobs 

सरकारी नौकरी government jobs Coal India Limited कोल इंडिया लिमिटेड Recruitment in Coal India Coal India Coal India Limited Recruitment कोल इंडिया लिमिटेड भर्ती
Advertisment